राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम : जवाजा में 99.81 % लक्ष्य प्राप्त

beawar samacharब्यावर, 24 फरवरी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के द्वितीय चरण के तहत जवाजा ब्लाॅक में 21 से 23 फरवरी तक 0 से 5 वर्ष तक के 37 हजार 680 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलायी गई। इस प्रकार अभियान के तीन दिनों मंे 99.81 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त किया गया है।
खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.सी.पी.कुमावत ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के द्वितीय चरण के तहत जवाजा ब्लाॅक में 37 हजार 753 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य था, जिसके अनुरूप कार्य करते हुए 21 से 23 फरवरी तक 37 हजार 680 बच्चों को पल्स पोलियों की दवा पिलाकर 99.81 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त किया गया।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियों कार्यक्रम के प्रथम दिन 21 फरवरी को विभिन्न बूथ के माध्यम से 23 हजार 669 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई। इसी क्रम में दूसरे व तीसरे दिन घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के क्रमशः 8 हजार 826 एवं 5 हजार 185 बच्चों को पल्स पोलियों की दवा पिलाई गई। इस प्रकार प्रथम दिन 62.69 प्रतिशत, द्वितीय दिन 23.38 प्रतिशत एवं तीसरे दिन 13.73 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर कुल 99.81 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त किया गया।
–00–
रोजगार प्रशिक्षण के आवेदकों
के लिए दो दिवसीय विशेष शिविर 25 फरवरी से
ब्यावर, 24 फरवरी। राजस्थान कौशल आजिविका विकास निगम व नगरपरिषद् ब्यावर द्वारा रोजगार प्रशिक्षण के लिए पंजीकृत आवेदकों सेन्टर आवंटित करने हेतु नगरपरिषद् सभागार में दो दिवसीय विशेष शिविर 25 फरवरी से प्रातः 11 से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
आयुक्त नगरपरिषद श्री मुरारी लाल वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन के तहत रोजगार प्रशिक्षण के लिए ब्यावर नगरपरिषद सीमा क्षेत्रा के आवेदको को सेन्टर आवंटित करने हेतु नगरपरिषद सभागार में 25 व 26 फरवरी को विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में अभी तक पंजीकृत 198 आवेदको को सेन्टर आवंटित किये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान रोजगार प्रशिक्षण के लिए नवीन आवेदन पत्रा प्राप्त किये जा सकेंगे। नये आवेदको को फोटो पहचान पत्रा, आधार कार्ड, अंकतालिका, दो फोटो एवं राशन कार्ड की फोटोप्रति साथ में लानी होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ब्यावर नगरपरिषद सीमा क्षेत्रा के बीपीएल, अन्त्योदय एवं अन्य गरीब परिवारों के 18 से 35 वर्ष के युवक-युवतियों को पंजीकृत कर कम्प्यूटर हार्डवेयर, सिलाई, ब्यूटीपार्लर,रिटेल, मार्केटिंग, फ्रन्ट आॅफिस, आॅटोमोबाईल रिपेयरिंग आदि का निशुल्क रोजगार प्रशिक्षण दिया जाएगा। –00–

विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
ब्यावर, 24 जनवरी। एवीवीएनएल द्वारा 11 के.वी. हाउसिंग बोर्ड साकेत नगर व सेन्दड़ा रोड़ फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य के कारण गुरूवार 25 फरवरी को दोपहर 12 से सायं 4 बजे तक संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता (सीएसडी-द्वितीय) नीरज गुप्ता के अनुसार विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण गायत्राीनगर लिंक रोड़, मंगलमिश्री काॅटनप्रेस, गणेशपुरा, तगारी फैक्ट्री, हाउसिंगबोर्ड शनि महाराज का मंदिर, चैधरी काॅलोनी, सैक्टर नं.1 व 3, कटारिया काॅलोनी, चारभुजा काॅलोनी, तेजाजी का थान जालिया रोड़, ऐयरटेल टाॅवर, विद्याभारती स्कूल, कंजर बस्ती एवं गजानन्द काॅलोनी, जालिया रोड़, सेन्दड़ा रोड़, मूलचन्द नगर, मोती नगर, जाजोधिया नगर, पदमावती काॅलोनी, सेठ संावरीया, मयूर काॅलोनी, श्रीनाथ काॅलोनी, गीता नगर, ुकेश नगर, महावीर काॅलोनी, जवाहरलाल उद्योगपुरी इत्यादि संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेंगे। –00–

भामाशाह योजना: भामाशाह सीडिंग शिविर
ग्राम पंचायत किशनपुरा व दुर्गावास में अन्तिम शिविर 25 फरवरी को
ब्यावर, 24 फरवरी। भामाशाह योजना के तहत नकद व गैर नकद लाभ भामाशाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से पात्रा व्यक्ति व परिवार को सुनिश्चित करने के लिए जवाजा पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में गत 6 जनवरी 2016 से आयोजित भामाशाह नामांकन शिविर का समापन गुरूवार 25 फरवरी को ग्राम पंचायत किशनपुरा व दुर्गावास में आयोजित शिविर के साथ होगा।
विकास अधिकारी श्री विजय सिंह रावत ने बताया कि जवाजा पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में गत 6 जनवरी से 25 फरवरी 2016 तक आयोजित भामाशाह नामांकन सीडिंग शिविर के तहत आमजन ने सहभागी बनकर सीडिंग संबंधी कार्य करवाया। उन्होंने बताया कि सीडिंग के पश्चात विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ बैंक खाते के माध्यम से लाभार्थी को सुनिश्चित किया जा सकेगा। –00–

error: Content is protected !!