1)पुष्कर में स्थित गायत्री बाल विधा मन्दिर में आज भरा बाल मेला मेले का शुभारम्भ किया बदलता पुष्कर के संपादक अनिल सर ने ।बच्चों ने लगाये चटपटे व्यंजनों की दुकाने अभिभावको और बच्चों ने उठाया चटपटे व्यंजनों का लुप्त इस अवसर पर बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता और प्रदर्शनी का भी आयोजन किया।
(2)शिक्षा सम्बलन अभियान के तहत आज पुष्कर में बालिका स्कूल का किया निरीक्षण।निरीक्षण के दौरान पोषाहार और बच्चों की पढाई संतोषजनक मिली।
(3) पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम खोरी में पेड़ से गिरने से एक युवक हुआ गम्भीर रूप से घायल अजमेर किया रेफर।
(4)वन विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हे नांद के ग्रामीण गत दो दिनों से नील गाय कुत्तो के हमले से गम्भीर रूप से घायल हो रखी हे जिसकी ग्रामीण कर रहे हे देखभाल दो दिनों से फ़ोन करने के बावजूद नही पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी।
(5)पुष्कर में भूमिगत लाइन का ससंदीय सचिव सुरेशसिंह रावत और पालिका अध्यक्ष कमल पाठक ने किया शुभारम्भ अब भूमिगत लाइने डलने से पुष्करवासियो को झूलते तारो से मिलेगी निजात चार चरणों में होगा कार्य।आज पहले चरण का शुभारम्भ गुरुद्वारे से किया गया ।इस अवसर पर पार्षद महेश पाराशर युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि सरवाडिया मण्डल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
(6)तीर्थ नगरी पुष्कर में पुलिस की छापा मार कार्यवाही से शराबी हुए भूमिगत तो अवेध शराब विक्रेताओ में मच रखा हे हड़कम्प।
अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर।