बैंकों की छुट्टी के कारण ई-ग्रास के माध्यम से भुगतान के निर्देश

अजमेर, 26 फरवरी। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग ने शनिवार व रविवार को बैंकों की छुट्टी के कारण एमनेस्टी योजना सहित अन्य योजनाओं में होने वाले भुगतान को ई-ग्रास योजना के माध्यम से करवाने के निर्देश दिए है। विभाग ने विभिन्न योजनाओं में डिफाल्टर व अन्य भुगतानकर्ताओं को 29 फरवरी तक भुगतान जमा कराने पर विभिन्न छूट उपलब्ध करा रखी है।
पंजीयन मुद्रांक विभाग के महानिरीक्षक श्री के.बी.गुप्ता ने बताया कि विभाग ने 29 फरवरी तक पंजीयन एवं मुद्रांक संबंधी डिफाल्टरों व अन्य जमा कर्ताओं को भुगतान करने पर विभिन्न स्तरों पर छूट दे रखी है। ऐसे सभी भुगतानकर्ता अब ई-ग्रास योजना के माध्यम से अपने के्रडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या मोबाईल बैंकिंग से भुगतान कर सकते है। अगर किसी भुगतानकर्ता के पास यह सुविधा उपलब्ध नही है तो वह अपने परिचित से के्रडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या मोबाईल बैंकिंग संबंधी मदद ले सकता है।

error: Content is protected !!