15 मार्च तक शेष कार्य पूर्ण करें- आशीष गुप्ता

उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने ली ओडीएफ समीक्षात्मक बैठक
IMG_20160226_112341ब्यावर, 26 फरवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में आज जवाजा पंचायत समिति की 5 ग्राम पंचायतों की ओडीएफ समीक्षा बैठक डाकबंगला सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण के शेष रहे कार्य आमजन के सहयोग से 15 मार्च तक पूर्ण करने की कार्ययोजना पर चर्चा हुई।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देलवाड़ा, सरवीना, सुहावा एवं तारागढ़ खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त हो चुकी हैं और यहां गौरव यात्राएं भी निकाली जा चुकी हैं। इसी क्रम में ग्राम पंचायत बड़ाखेड़ा, सरमालिया, नून्द्रीमालदेव, लोटियाना एवं टाॅडगढ़ में भी अपेक्षा के अनुरूप कार्य हुआ है जिससे ये ग्राम पंचायतें भी शीघ्र ही खुले में शौच की बुराई से मुक्त हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण हेतु आमजन को स्वच्छता व स्वास्थ्य का महत्व बताकर जागरूक किया जाना चाहिए। इस कार्य में सरपंच, गिरदावर, पटवारी, ग्रामसेवक, वार्डपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि सभी को सम्मिलित प्रयास कर जन-जन को इस अभियान में सहभागी बनाकर घर में शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करना होगा। जिससे आगामी 15 मार्च तक ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण के शेष कार्याे को पूर्ण किया जा सकेगा।
बैठक में जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोहाना, देवाता, नरबदखेड़ा, दुर्गावास एवं सूरजपुरा में स्वच्छ भारत अभियान के तहत हुए शौचालय निर्माण के कार्य, प्रगतिरत कार्य एवं शेष कार्यो के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत कर चर्चा की गई। गोहाना सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत में ओडीएफ प्रभारी नहीं है, साथ ही ग्रामवासियों द्वारा प्रोत्साहन राशि की मांग की जाती है। जिस पर उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर में शौचालय का निर्माण करवा लेने के बाद 12 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है, लेकिन आवश्यकता इस बात की है कि आमजन घर मंे शौचालय के महत्व को समझते हुए स्वप्रेरित होकर शौचालय का निर्माण करवाए। देेवाता सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत के गांव जगपुरा व कुछ क्षेत्रों में पहाड़ी क्षेत्रा होने से शौचालय निर्माण हेतु खड्डों की खुदाई में समस्या आ रही है। ग्राम पंचायत में 250 शौचालय का निर्माण शेष है एवं 133 शौचालय का कार्य प्रगतिरत है। ग्राम पंचायत नरबदखेड़ा व दुर्गावास के सरपंच ने गांव में जेसीबी से खड्डे करवाने एवं आमजन को अभियान से जोड़ने की बात कही। ग्राम पंचायत सूरजपुरा के सरपंच ने बताया कि गिरदावर,पटवारी आदि कर्मचारियों का अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने से शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूर्ण करने में बाधा आ रही है।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ने पहाड़ी क्षेत्रा में जेसीबी व ड्रिलिंग मशीन के माध्यम से खड्डों की खुदाई की जानकारी देते हुए जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को आपसी समन्वय व सहयोग से लक्ष्य प्राप्त करने की बात कही। बैठक मंे सरपंच, तहसीलदार जी.आर.बैरवा, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी विनोद मोलपरिया, पटवारी , ग्रामसेवक आदि मौजूद थे।

विद्युत बिल राशि संग्रहण केन्द्र
अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे

ब्यावर, 26 फरवरी। विद्युत बिल राशि संग्रहण केन्द्र 31 मार्च 2016 तक अवकाश के दिनों (होली के अवकाश को छोड़कर) में भी खुले रहेंगे। विद्युत बिलों के संग्रहण का कार्य प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। उक्त जानकारी एवीवीएनएल के सहायक अभियंता (सीएसडी-प्रथम) महेन्द्र सिंह चैधरी ने दी। –00–
औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 29 फरवरी को
ब्यावर, 26 फरवरी। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा पंचायत समिति मसूदा में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आगामी 29 फरवरी को प्रातः 11 से सायं 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
जिला उद्योग अधिकारी प्रवीण मेहरा ने बताया कि औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर में उद्योग आधार पंजीयन, प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत आॅनलाईन आवेदन करने की जानकारी, आर्टीजनों के लिए परिचय पत्रा, भामाशाह रोजगार सृजन योजना समेत विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। शिविर में इच्छुक नव उद्यमी भाग लेकर कई योजनाआंे की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही भामाशाह रोजगार सृजन योजना में वे अभ्यर्थी पात्रा हैं जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष हों, परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रूपये से कम हों, विकलांग, अनुसूचित जाति व महिला अभ्यर्थी के अतिरिक्त रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो। ऐसे अभ्यर्थी को व्यवसाय व सेवा हेतु 5 लाख रूपये एवं उद्योग के लिए 10 लाख रूपये तक के ऋण का योजना के तहत प्रावधान है। –00–

error: Content is protected !!