147 अभ्यर्थियों ने लिया भाग, 30 नये आवेदन हुए प्राप्त
ब्यावर, 26 फरवरी। राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम व नगरपरिषद् ब्यावर द्वारा रोजगार प्रशिक्षण के लिए पंजीकृत आवेदकों को सेन्टर आवंटित करने हेतु नगर परिषद् सभागार में आयोजित दो दिवसीय विशेष शिविर का आज समापन हुआ।
आयुक्त नगरपरिषद श्री मुरारी लाल वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत रोजगार प्रशिक्षण के लिए ब्यावर नगरपरिषद सीमा क्षेत्रा के आवेदको को सेन्टर आवंटित करने हेतु नगरपरिषद सभागार में 25 फरवरी से दो दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया, जिसका आज समापन हुआ। शिविर में 147 अभ्यर्थियों ने भाग लिया एवं 30 नये आवेदन रोजगार प्रशिक्षण के लिए प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि शिविर में सहायक लेखाधिकारी श्री धर्मीचन्द अरोड़ा, एनयूएल शाखा प्रभारी मोहिन्दर राय फुलवारी, स्किल मैनेजर आशीष त्रिपाठी, सुरेन्द्र बांगड़, आरएसएलडीसी के सलाहकार मनोज वर्मा, बी-एबल के विक्रम सिंह एवं श्रेयंस मोटर्स के अजरूद्दीन ने अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन दिया। –00–