अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस,(प्रशिक्षण)ने किया वार्षिक निरीक्षण

police logoआज दिनाकं 26.2.2016 को अति0 महानिदेशक पुलिस जयपुर ने वर्ष 2014-2015 का वार्षिक निरीक्षण किया । जिसके तहत महानिदेशक पुलिस ने पुलिस लाईन अजमेंर मे आयोजित परेड का निरीक्षण करतंे हुयंे पुलिस लाईन अजमेंर का मुआयना किया । एवं सवंधित अधिकारीयो को दिशा निर्देष प्रदान किये । तत्पश्चात पुलिस लाईन अजमंेर में जिला अजमंरे समस्त वृताधिकारी /थानाधिकारीयो की अपराध गोष्ठि ली गयी । जिसके मुख्य रूप् से पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज मालिनि अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक अविनिश शर्मा व समस्त अधिकारी शामिल हुये अपराध गोष्ठि के पश्चात अति0 महानिदेशक पुलिस कार्यालय पहुचे । जहा उन्होने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । तत्पश्चात अति0 महानिदेशक पूलिस द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेस आयोजित कि गयी ।

error: Content is protected !!