प्रो. देवनानी ने किया मिसिंग लिंक सड़क का शिलान्यास

अजमेर 27 फरवरी। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार अजमेर सहित पूरे प्रदेश को सड़क के क्षेत्रा में मजबूत कर रही है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रा में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इन सड़कों से राज्य में आवागमन की राहें और अधिक सुदृढ़ हो जाएंगी।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में 1.02 करोड़ की लागत से मिसिंग लिंक सड़कों का शिलान्यास किया। फाॅयसागर रोड स्थित डिफेंस काॅलोनी और एम.एस. रावत काॅलोनी में 47 लाख और 55 लाख रूपये की लागत से सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है।
इस अवसर पर क्षेत्रावासियों की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार पूरे राजस्थान में सड़क सुदृढीकरण पर कार्य कर रही है। हर विधानसभा क्षेत्रा में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। गांवों में गौरवपथ का निर्माण कर आवागमन आमजन को राहत दी गई है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान सड़क सुदृढ़ीकरण के क्षेत्रा में नई क्रांति की ओर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि इन दोनों क्षेत्रों में करीब ढाई किलोमीटर लम्बी सड़क बनाई जाएगी। इन सड़कों के निर्माण से हजारों लोगों को राहत मिलेगी। सरकार ने इस क्षेत्रा के लोगों से जो वादा किया था, उसे पूरा किया जा रहा है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि अजमेर शहर का सर्वांगीण विकास हो रहा है। केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत शहर में करोड़ों रूपये के विकास कार्य करवाए गए हैं।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य श्री शमशेर सिंह, श्री जयकिशन पारवानी सहित क्षेत्रा के प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।

error: Content is protected !!