अजमेर। भारतीय जनता पार्टी ने स्थानीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा दलित व मुस्लिम वर्ग को वोट बैंक मानते हुये उन्हे स्वयं से जोड़ने की जरूरत बताये जाने से यह सिद्व हो गया है कि आजादी के पष्चात से ही कांग्रेस ने इनका इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक मान कर ही किया लेकिन अब असलियत सामने आने पर यह वर्ग कांग्रेस को नकार कर विचार व विकास में अपनी भागीदारी सुनिष्चित करने के लिये भा.ज.पा. से जुड़ रहे है ।
भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने कहां कि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर नीचे तक कांग्रेस के नेता केवल वोट बैंक की ही राजनीति कर रहे है लेकिन अब यह वर्ग कांग्रेस के झांसे में आने वाले नहीं है । अजमेर में पाकिस्तानी शायर को आमंत्रित करने के संदर्भ में यादव ने कहा कि यह आष्चर्य का विषय है कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने वाली संस्था ने आयोजन स्थल जवाहर रंगमच को बुक कराने हेतु स्वयं की और से आवेदन नहीं कर अन्य दूसरी संस्था जिसका कार्यक्रम से सरोकार नही था को बिना शुल्क जमा कराये दुरूपयोग किया और उसे भी आयोजन तिथि तक स्वीकृति नहीं मिली । इससे ही सिद्व होता है कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने वाले आयोजक की मंषा ठीक नहीं थी । जब आयोजक संस्था ने संस्थान के लिये आवेदन ही नहीं किया तो फर्जी तरीके से यह कार्यक्रम कैसे हो सकता था । इसकी बुनियाद में गंभीरतापूर्वक सोचने की आवष्यकता है ।
इस कार्यक्रम के आयोजक वही है जो सोषल मीडिया पर देष के जाने माने कलाकार अभिनेता अनुपम खेर का यह कह कर उपहास कर रहे है कि उन्हे पाकिस्तान का वीजा इसलिये नही मिला क्योकि उन्होने पासपोर्ट की जगह अभी हाल ही में मिला पदमभूषण भेज दिया होगा। इस कार्यक्रम के आयोजक पिछले दिनो से जिस प्रकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहित तमाम राष्ट्रवादियो तथा देष के महापुरूषों के विरूद्व सोषल मीडिया पर अर्नगल प्रलाप कर रहे है उसे किसी भी कलमकार की लेखनी या साहित्य की निष्पक्ष भाषा नहीं कहा जा सकता । ये तो केवल भारत की संस्कृति, वर्तमान व भविष्य को दूषित करने वाली वामपंथी विचारधारा से प्रभावित है ।
यादव ने कहा कि साहित्य व कला के क्षैत्र से परे जाकर समाज को भ्रमित करने वाले ऐसे ही विचार रखने है तो यह किसी राजनैतिक दल के प्रवक्ता बनकर आमने-सामने बैठक कर बहस करे तभी इनकी बातों की सार्थकता पता चल सकेगी। भा.ज.पा. ने कहा कि उर्स के दौरान पाकिस्तान से जायरीन आयेगें या नहीं आयेगें यह तो उन्होने भी अभी तय नहीं किया होगा लेकिन इस पर अनावष्यक चर्चा की जा रही है और यदि आते भी है तो इसको जवाहर रंगमंच में फर्जी तरीके से होने जा रहे पाकिस्तानी शायर के कार्यक्रम से जोड़कर देखा जाना अनुचित है। अजमेर पुष्कर ब्रहमाजी व ख्वाजा साहब की सौहार्द, श्रद्वा व आस्था की नगरी है, जहां समन्वित भाव से सभी जगहों से आने वालों के सम्मान की परिपाटी चलती रही है ।
भाजपा ने शहर के सभी 322 बूथ ईकाइयों पर सक्रिय व सृदृढ़ कार्यकर्त्ताओं की टीमों का गठन किया हुआ है जिनको व चुने हुये जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर पार्टी ने विषाल स्तर पर सदस्यता अभियान चलाकर जहां हजारो लोगो को विचार से जोड़ा है वही केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी व राज्य की मुख्यमंत्री वसुन्धरा जी के नेतृत्व में चल रही सरकारों के विकास कार्य व जनकल्याणकारी योजनाओं में आम आदमी को लाभान्वित करने हेतु वार्डवार षिविर लगाने शुरू कर अन्य वार्डो में भी शीघ्र ही इस प्रकार के षिविर लगाने की योजना बनाई है ।
(अरविन्द यादव)
जिलाध्यक्ष
9414252930