भामाशाह योजना का लाभ प्रत्येक को मिले-प्रो. देवनानी

मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के कामों की समीक्षा

proajm     27-2-2016p1अजमेर, 27 फरवरी। प्रभारी मंत्राी एवं शिक्षा मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्टर सभागार में भामाशाह योजना की जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला तथा मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
प्रो. देवनानी ने जिले के समस्त परिवारों का भामाशाह नामांकन पूर्ण करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि आगामी तीन माह की कार्य योजना बनाकर लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करंे। कार्ययोजना की मासिक समीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सूचना एवं प्रोद्यौगिकी विभाग के उपनिदेशक श्री आशुतोष गौतम को निर्देशित किया। अवितरित भामाशाह कार्डाें का वितरण ग्रामसेवक तथा पटवारी के माध्यम से 31 मार्च तक करवाने के लिए भी कहा। उन्होंने शिक्षा विभाग की छात्रावृत्तियों को आगामी सत्रा से राज्य सरकार की महात्वकांशी भामाशाह योजना से जोड़ने का संकल्प भी दोहराया।
शिक्षा मंत्राी ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा करते हुए साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में अभियान के जिला प्रभारी श्री शरद गेमावत ने बताया कि जिले में स्वीकृत 4817 कार्याें में से 1 हजार 834 कार्य प्रारम्भ हो चुके हैं तथा 111 कार्य शीघ्र ही शुरू हो जायेंगे। अब तक 3511 कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। प्रो. देवनानी ने कहा कि स्वीकृत कार्याें की वित्तीय स्वीकृति तुरन्त जारी कर उन्हें तुरन्त आरम्भ किया जाये जिससे कि वे प्रथम चरण की निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किये जा सके। गैर सरकारी स्तर पर मिलने वाले सहयोग के नगद, मशीनरी तथा श्रम का मुल्यांकन कर उसे आॅन लाईन अपलोड करें। इस अभियान को जन आन्दोलन बनाने के लिए सभी स्तरों पर कार्य किया जाना चाहिए। श्रमदान के लिए योजना बनाकर सबका सहयोग लें। इस पुनीत कार्य में छोटा वित्तीय सहयोग भी किसी बड़ी साझेदारी से कम नहीं है। सर्वाधिक वित्तीय सहयोग दिलवाने वाले अधिकारी को भी सम्मानित किया जाएगा। राज्य का भूजल स्तर बढ़ने से आने वाली पीढ़ीयां हमारे पर नाज कर सकेगी। ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में जिले से समस्त जन प्रतिनिधी अपना पूर्ण योगदान देने के लिए तत्पर हैं। ब्यावर परिक्षेत्रा के गांवों की पेयजल परियोजना को समय पर पूर्ण करने पर भी उन्होंने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार तथा कोषाधिकारी श्री सूरज प्रकाश मोंगा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!