150 करोड़ की लागत से बनेगा अजमेर-पुष्कर बाईपास

केन्द्रीय मंत्राी प्रो. जाट, सार्वजनिक निर्माण मंत्राी श्री खान एवं संसदीय सचिव श्री रावत ने किया शिलान्यास
पुष्कर में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय भवन निर्माण कार्य का भी शुभारम्भ
aaअजमेर 27 फरवरी। केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्राी प्रो. सांवरलाल जाट, राज्य के सार्वजनिक निर्माण मंत्राी श्री यूनुस खान एवं संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत ने आज 150 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले अजमेर-पुष्कर बाईपास तथा पुष्कर में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय का शिलान्यास किया। अजमेर – पुष्कर का बाईपास को डबल लेन किया जाएगा। इस 22 किलोमीटर की दूरी में 10 मीटर चैड़ी सड़क बनाई जाएगी जिसमें तीन बड़े पुल व 20 छोटी पुलिया होगी । ग्रामीण आबादी क्षेत्रा में सीमेन्ट सड़क बनायी जाएगी। बाईपास में आने वाले मोड़ों को खत्म किया जाएगा।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्राी प्रो. सांवरलाल जाट ने कहा कि सड़कें आम आदमी के लिए आवागमन का मुख्य साधन है। इनके सही होने से ऊर्जा, श्रम तथा समय की बचत होती है और दुर्घटनाएं कम होती है। बाईपास निकलने से शहर की सड़कों पर यातायात का दबाव तथा प्रदूषण में कमी आएगी। साथ ही पुष्कर आने वाले तीर्थ यात्रियों को सहूलियत रहेगी।
उन्हांेने कहा कि भविष्य में पेयजल की उपलब्धता एक चुनौती बनती जा रही है। इसलिए पानी का मितव्ययता से उपयोग करें। बरसात के पानी से भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करें तथा कम पानी से तैयार होने वाली फसलों को प्राथमिकता के साथ उगाएं। पानी के लिए मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्धारा समुदाय को पेयजल के लिए आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रो.जाट ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित 12 रूपये में बीमा का लाभ लेने के लिए उपस्थिति जन समुदाय का आव्हान किया । आमजन विकास में सहभागी बने।
कार्यक्रम में सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन विभाग मंत्राी श्री यूनूस खान ने संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक श्री सुरेश सिंह रावत द्वारा क्षेत्रा की आवश्कताओं के बारे में अवगत कराने पर अजमेर-पुष्कर सुरंग के सर्वे की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के लिए मौके पर ही 25 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा भूमि प्रदान करते ही पुष्कर में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बस अड्डा बनाने के लिए राज्य सरकार तुरन्त कार्य शुरू कर देगी। जिले की 17 ढ़ाणियों को मुख्य सड़कों को जोड़ने के लिए श्री खान ने राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
श्री खान ने कहा कि पुष्कर को सालासर बालाजी से सड़क मार्ग द्वारा जोड़ने के लिए तीन चरणों में कार्य किया जाएगा। प्रथम चरण में सालासर से डीडवाना के लिए 52 करोड़ की निविदा प्रक्रिया शुरू हो गई है। द्वितीय चरण में भकरी होते हुए परबतसर तक के लिए 46 करोड़ स्वीकृत किए गए है। इसके तृतीय चरण में परबतसर को पुष्कर से जोड़ा जाएंगा। उन्होंने कहा कि समस्त धर्मो का आदर करना और उनके धार्मिक स्थलों के प्रति आस्था रखना भारत की सहिष्णुता सांस्कृति का परिचायक है।
संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि पुष्कर में परिर्वतन सबको दिखाई देने लग जाएगा और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पुष्कर भारत का रोल माॅडल प्रतिनिधित्व करेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के दो सालों के कार्यकाल में अजमेर जिले खासकर पुष्कर का अभूतपूर्व विकास हुआ है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की प्रेरणा से पुष्कर मेला अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोर रहा है। विकास की यह गति और तेज होगी।
इस अवसर पर पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक, उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमावत, पीसांगन प्रधान श्री दिलीप पचार, श्रीनगर प्रधान श्रीमती सुनिता रावत, उपखण्ड अधिकारी श्री हीरालाल मीणा, परियोजना निदेशक श्री शिव लहरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री बी.एल.बैरवा सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

error: Content is protected !!