प्रो. देवनानी ने की जनसुनवाई, दिए समस्याओं के निराकरण के निर्देश

v devnani 1अजमेर 27 फरवरी। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज अपने निवास पर जनसुनवाई की। उन्होंने विभिन्न परिवेदनाएं लेकर आए लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज प्रातः अपने निवास पर जनसुनवाई में लोगों को राहत प्रदान की। जनसुनवाई में आज लोगों ने सड़क,पानी और बिजली सहित विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं प्रस्तुत कीं । शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न कामों की भी परिवेदनाएं प्राप्त हुई।
प्रो. देवनानी ने सभी परिवेदनाएं सुनकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आमजन से जुड़े कामों को प्राथमिकता के आधार पर निरन्तारित करें। राज्य सरकार जनसमस्याओं के निराकरण के प्रति संवेदनशील है। इसके मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे स्वयं माॅनिटरिंग कर रही हैं। जिला व उपखण्ड स्तर पर जनसुनवाई हो रही है। साथ ही पोर्टल के माध्यम से भी परिवेदनाएं ली जा रही हैं। अधिकारी संवेदनशील होकर समस्याओं का निराकरण करें।

error: Content is protected !!