बाड़मेर। कृषक परमार आरक्षण आंदोलन जिला संयोजक प्रवीणसिंह आगोर ने बताया कि बाड़़मेर शहर में रविवार 28 फरवरी को विषाल वाहन रैली 10ः30 बजे निकाली जायेगी। विषाल वाहन की शुरूआत राणी रूपा देवी संस्थान सरदारपुरा से होते हुए तनसिंह सर्किल, कोतवाली थाना, स्टेषन रोड़, अंहिसा सर्कल चौहटन रोड, अम्बेडकर सर्किल, नेषनल हाईवे, शहीद चौराहा, मल्लीनाथ सर्किल से जेसलमेर रोड़ होते हुए जिला कलेक्ट्रेट के आगे विषाल रैली का समापन किया जायेगा। जिला प्रभारी हिन्दुंिसह तामलोर ने बताया कि जिला प्रषासन को विषाल वाहन के माध्यम से अल्टीमेंटम दिया जायेगा। 1 मार्च को बाड़मेर बंद और मांगें नहंी मानने पर प्रवीणसिंह आगोर के द्वारा 3 बजे आत्मदाह किया जायेगा। समाजसेवी तनसिंह महाबार ने कहा कि अगर प्रवीणसिंह आगोर ने आत्मदाह किया तो उसका जिम्मेदार प्रषासन होगा। संघर्ष समिति के सदस्य के नेतृत्व में वाहन रैली निकाली जायेगी। संघर्ष समिति के सदस्य सोहनंिसह भायल, तनसिंह सणाऊ, हिन्दूसिंह तामलोर, हमीरंिसह केलनोर, बाबूसिंह महाबार, भोमसिंह बलाई, नरेन्द्रसिंह खारा, मोहनसिंह उण्डखा, शैतानसिंह बिषाला कमेटी सदस्य उपस्थित रहेगें।
प्रवीणसिंह आगौर
मो. 9982051999