सिटी ऑफ स्प्रिट की टीम ने ख्वाजा के दर पर चादर पेश कर शुक्राना अदा किया

IMG_8338अजमेर 28 फरवरी 2016 सिटी ऑफ स्प्रिट की ओर से पिछले दिनो स्थानीय सूचना केन्द्र में दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था।उक्त प्रदर्शनी में कौमी एकता भाईचारे एवं सभावना की मिसाल पेश हुई थी तथा उक्त प्रदर्शनी की शहर भर के प्रमुख धर्म गुरूओ के द्वारा एवं खास लोगो द्वारा सराहना की गई।सिटी ऑफ स्प्रिट के सदस्यो आयेजको द्वारा प्रदर्शनी की सफलता के लिए रविवार को ख्वाजा साहिब की दरगाह में शुक्राने की चादर एवं अकीदत के फूल पेश किये।चादर के जुलुस को निजाम गेट से कव्वालियो के साथ बुलन्द दरवाजे से होते हुए कव्वालो ने कव्वाली पेश की कि ख्वाजा तेरे दर पे आये सवाली,ख्वाजा जी करदो करम आदि पढते हुए महफिले खाने होते हुए आस्ताना शरीफ मे चादर पेश की जिसमे सर्व धर्म के प्रतिनिधि मौजूद थे और कौमी एकता की मिसाल पेश की।दरगाह में हाजरी के बाद जलेस के सदस्य अहाता ए नूर में आयोजित इस्तकबालिया जलसे में सिटी ऑफ स्प्रिट के पदाधिकरियो का बज्में राही की ओर से दस्तार बन्दी की गई और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।सिटी ऑफ स्प्रिट की टीम ने ख्वाजा साहिब की दरगाह में विश्व शान्ति अमन चैन एवं भाईचारे की दुआऐं की और भविष्य के कार्यक्रमो की सफलता की प्रार्थना की।टीम को जियारत सैययद इमरान चिश्ति ने करवाई व दस्तार बन्दी करके तर्बरूक भेट किया।

अंजुमन के सचिव सैययद वाहिद अंगारा शाह ने कौमी एकता व भाईचारे की मिसाल बताते हुए सिटी ऑफ स्प्रिट के पदाधिकारियो के कार्याें की सराहना की।इस अवसर पर सैययद डा. मनान राही ने आपन कलाम पेश किया एक हवा पुष्कर से आती है और एक हवा इधर से आती है।हाजी इमरान चिश्ति ने जीओ और जीने दो सभी को शॉद रहने दो सुनाया।इस अवसर पर बज्में राही की ओर से अंजुमन के सचिव सैययद वाहिद अंगारा शाह,सैययद डा.मनान राही,हाजी इरफॅान चिश्ति,नाजमुद्वीन नाजिम ,संयुक्त सचिव सैययद मुसविर चिश्ति बबलू,सैयद बदरे आसन,एस.एफ.हसन चिश्ति ने सिटी ऑफ स्प्रिट टीम के लिए दुआऐ खेर की तथा सफलता की दुआ की साथ ही टीम के सबको सम्मानित किया जिनमे सर्वश्री चित्राग सिंह,नूर मौहम्मद,रमेश लालवानी,मुंसिफ अली खान,ब्लोसम स्कूल के निदेशक राजेश कश्यप,डा.भगवती सिंह बारोठ,मौहम्मद नजीर कादरी,अशोक पारीक,रूस्तम अली धोसी,यामिन खान,मनोज सोनी,रईस मंसूरी,सैययद हामिद अली,सरदार बलबीर सिंह,पण्डित दिनेश शर्मा,हीरालाल मैसी,महेश हून्दलानी,फखरूद्वीन शॉह,पीयूश कश्यप,विश्वास पारीक,साहिल रजा,महेन्द्र टांक,राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी शान्ता बहिन,रूपा बहिन अंकिता बहिन,हीना बहिन,भानू भाई माउण्ट आबू जयप्रकाश,रानू शर्मा,वनिता जैमन,सोनू चौधरी,आरिफा खान,श्रीमती काजल जेठवानी आदि का दस्तार बन्दी करके और स्मृति चिन्ह प्रदान कर इस्तकबाल किया गया।कार्यक्रम का संचालन सैययद इमरान चिश्ति एवं रमेश लालवानी ने किया।इस अवसर पर सिटी ऑफ स्प्रिट के उपरोक्त पदाधिकारियो का गरीब नवाज सेवा समिति की ओर से भी सदर अताउर रहमान एवं सैययद कुतबुद्वीन सचिव ने सबका दस्तार बन्दी करके इसतकबाल किया और मिठाई खिलाकर भविष्य में सफलता की दुआऐं भी दी। सैययद इमरान चिश्ति संयोजक 9352552935 9414005962 रमेश लालवानी

error: Content is protected !!