बाड़मेर। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा की बैठक प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य जोगाराम मंगल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में प्रदेषाध्यक्ष मोतीलाल सिंघानिया के निर्देषानुसार जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें थानाराम लोहिया को जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष वीरचंद मंगल, श्रवण कुमार भील, मांगीलाल मेगवाल, नवीन बांकोलिया, महासचिव पद पर सद्धाम हुसैन, विमल बृजवाल, पुखराज बामणीया, नेताराम जयपाल और कोषाध्यक्ष पद पर मंगल मेघवाल को मनोनित किया गया।
जोगाराम मंगल
प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य
मो. 9549207177