२८ फरवरी २०१५रू राजस्थान के प्रथम ऐन ऐ बी एच अधिकृत अस्पताल फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर ने आज २०० से अधिक अजमेर निवासियों को स्वास्थ्य लाभ पहुँचायाण् कुछ महीनों पहले श्रन फॉर हार्टश् मैराथन के माध्यम से स्वस्थ्य जागरूकता बढ़ाने के बाद आज फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटलए जयपुर ने विशाल निशुल्क मॉर्निंग हेल्थ कैंप द्वारा फिर से अजमेर निवासियों के स्वास्थ्य के लिए एक नयी पहल कीण् इस कैंप में लायंस क्लब के श्री राजेंद्र गांधी जी के साथ क्लब के कई सदस्यों ने स्वस्थ्य जांच करवाईण्
यह कैंप जो की दौलत बाग़ में सुबह की सैर करने वाले लोगों के लिए आयोजित किया गया थाए इन सेहत के प्रति सजग लोगों के लिए बेहद लाभप्रद रहाण् उम्रदराज लोगों की चिकित्सा के विशेषज्ञ डॉण् सुनीत माथुर एवं मेडिसिन विभाग के डॉण् रितेश शर्मा ने यहाँ आए सभी उम्र के लोगों का निशुल्क विश्लेषण कर उन्हें जरुरत के अनुरूप परामर्श प्रदान करेंगेण् इसके साथ ही वहां डायटीशियन तृप्ति ह्रश्वल ने अलग अलग लोगों की आवश्यकता के अनुसार सही आहार के बारे में निशुल्क परामर्श प्रदान कियाण् वहाँ मरीज की मौजूदा परिस्थिति के विश्लेषण के लिए निशुल्क बी पी एवं रैंडम ब्लड शुगर की सुविधा भी उपलब्ध कराइ गईण्
यह कैंप सभी जन साधारण के लिए सुबह ७ से १० बजे तक दौलत बाग़ में लगाया गयाण् इसी तरह के सौ से अधिक मॉर्निंग पार्क कैंप के द्वारा फोर्टिस ने जयपुर में अनेकों लोगों को लाभान्वित किया हैण्
फोर्टिस हैल्थकेयर लिमिटेड
फोर्टिस हैल्थकेयर लिमिटेड एक एकीकृत रोगी हैल्थकेयर आपूर्ति प्रदाता है। कम्पनी के स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल, विषेषज्ञतापूर्ण डे केयर, डायगनास्टिक और अस्पताल जिसका परिसम्पत्ति आधार 12 देषों में फैला हुआ है। फिलहाल, कम्पनी आस्ट्रेलिया, कनाडा, दुबई, हांगकांग, भारत, मारीषस, न्यूज़ीलैंड, सिंगापुर, श्रीलंका, नेपाल और विएतनाम में 70 अस्पतालों (प्रोजेक्ट अन्डर डवलपमेंट को सम्मलित कर), 11,000 से अधिक बिस्तरों, 600 प्राइमरी केयर सेटरों, 190 डे केयर सेंटर, 240 से अधिक डायगनास्टिक सेंटर और 22,500 कर्मचारी एवं कम्पनी द्वारा संचालित हैल्थकेयर सुविधाओं में लगभग 2000 लोग कार्य कर रहें है, को संचालित कर रहीं है।
अधिक जानकारी के लिएरू
प्रियंका कानावत 8003814111