ये कैसा बजट

प्रताप यादव
प्रताप यादव
ये कैसा बजट किसानों को मोदी जी के वादानुसार लागत से देढा मुल्य नही,
पर किसानो के नाम से पुरे देश पर टेक्स लगाया 0.50%( स्वच्छ भारत के नाम पहले लगा रखा 0.50%)
किसानों को राहत देंगे 2022 में ,जब सरकार में रहेंगे ही नही l

नौकरी पेशा लोगों के लिए सातंवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागु नही, कमेटी बनाने का पकडाया झुनझुना l

मध्यम वर्ग को इनकम टेक्स स्लेब में कोई
छुट नही l
बेरोजगारों को रोजगार का कोई बडा प्रावधान नही l
तेल की कमाई से पेट नही भरा तेल पर से उत्पादन शुल्क नही घटाया l
सारे वादे आम चुनाव 2019 के बाद के
जब कौन पुरे करेगा l
किसानों के हित की बात पर किसानों का कर्जा माफ नही l
गरीबों के लिए अनुदान खत्म करने की तैयारी,कपडा तक मंहगा l
गरीब – मध्यम वर्ग जावे भाड़ में सरकार सुट बुट वालों के साथ में l
**प्रताप यादव,अजमेर

error: Content is protected !!