अजमेर, एक मार्च। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. ने चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक एक लाख 77 हजार 174 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये जाकर उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि आलोच्य अवधि में दिये गये घरेलू विद्युत कनेक्शन में एक लाख 77 हजार 174 कनेक्शन सामान्य एवं बीपीएल श्रेणी के लोगों को प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये विद्युत कनेक्शनों में नागौर में 27 हजार 168 कनेक्शन जारी किये गये जबकि भीलवाड़ा में 23 हजार 987, सीकर में 19 हजार 266, उदयपुर में 17 हजार 954, डूंगरपुर में 16 हजार 181, झुंझुनूं में 14 हजार 630, बांसवाड़ा में 13 हजार 992, अजमेर जिला वृत में 13 हजार 341, चितौड़गढ़ में 9 हजार 522, राजसमन्द वृत में 8 हजार 244, अजमेर शहर वृत में 7 हजार 135 तथा प्रतापगढ़ में 5 हजार 754 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये गये।
अघरेलू श्रेणी के विद्युत कनेक्शन –
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि निगम द्वारा आलोच्य अवधि में 14 हजार 733 अघरेलू श्रेेणी के विद्युत कनेक्शन जारी किये गये है। जिसमें सर्वाधिक सीकर वृत में 3 हजार 6 कनेक्शन, झुंझुनूं में एक हजार 960, नागौर में एक हजार 831, उदयपुर में एक हजार 723, भीलवाड़ा में एक हजार 442, अजमेर जिला सर्किल में एक हजार 294, अजमेर शहर वृत में एक हजार 92, राजसमन्द वृत में 608, चितौड़गढ़ में 572, डूंगरपुर में 501, बांसवाड़ा में 422 तथा प्रतापगढ़ में 282 कनेक्शन जारी किये गये है।
—000—
