खेतेष्वर पैदल यात्रा संघ रवाना हुआ

badmer newsबाड़मेर 4 मार्च / श्री खेतेष्वर पैदल यात्रा संघ शुक्रवार को श्री राजपुरोहित छात्रावास से रवाना हुआ। जगदीष राजपुरोहित लंगेरा ने बताया कि महाषिवरात्रि के महापर्व पर बाड़मेर से लगातार 14 साल से श्री खेतेष्वर पैदल यात्रा संघ ब्रह्मधाम आसोतरा के लिए रवाना हुआ। जो सोमवार सुबह 12 बजे आसोतरा पहुंचेगा। संघ को खुषालगिरी महाराज और जालमपुरी महाराज के सानिध्य में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पैदल यात्रा संघ में 350 से अधिक यात्री रवाना हुए। इस दौरान किषोरसिंह, बागसिंह, मोहनसिंह, रामंिसह,अम्बालाल, पीरसिंह, मगसिंह, नरपतसिंह, भीखसिंह, श्रवणसिंह, मूलसिंह, चापसिंह, गोरधनसिंह, टीकमसिंह, उमेदसिंह, भंवरसिंह, मूलसिंह, प्रेमसिंह सहित धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।

जगदीष राजपुरोहित लंगेरा
मो 9672782699

error: Content is protected !!