शिक्षा राज्य मंत्राी के प्रयास लाए रंग, राज्य सरकार ने जारी किए आदेश
स्कूल के बचत खाते व एफडी से होगा भुगतान होगा
अजमेर, 5 मार्च। अजमेर शहर के सावित्राी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय में पिछले 28 महीने से चला आ रहा अस्थायी कर्मचारियों का वेतन विवाद हल हो गया है। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी के प्रयासों से अब इन सभी कर्मचारियों को नियमित तनख्वाह मिल सकेगी। राज्य सरकार ने विद्यालय के बचत खाते एवं एफडी से वेतन भुगतान के आदेश जारी किए हैं।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने बताया कि राजकीय सावित्राी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय में अस्थायी रूप से कार्यरत गैर अनुदानित कार्मिकों को स्कूल का राज्य सरकार में मर्ज हो जाने के कारण वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा था। कार्मिकों को अक्टूबर 2013 के बाद से वेतन भुगतान नहीं हुआ था। उन्हें आर्थिक रूप से तंगी का सामना करना पड़ रहा था। लम्बे समय से इन्हें वेतन भुगतान की मांग बनी हुई थी।
प्रो. देवनानी ने जानकारी दी कि राज्य सरकार ने इन कार्मिकों की पीड़ा पर संवेदनशीलता से विचार किया। स्कूल शिक्षा विभाग ने इन कर्मचारियों को तनख्वाह दिए जाने के आदेश जारी किए है। सावित्राी बालिका उच्च माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अस्थायी कार्मिको को अब विद्यालय के बचत खातों, बचत खाते में राशि उपलब्ध ना हो तो एफडीआर में से भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में विद्यालय के प्रशासक एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम को आदेश जारी कर दिए गए है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा सावित्राी स्कूल को अधिग्रहित किए जाने एवं स्टाफ को राज्य सेवा में मर्ज किए जाने के पश्चात यहां अस्थायी कार्मिकों को तनख्वाह का संकट खड़ा हो गया था। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने इन कर्मचारियों की पीड़ा को समझते हुए स्वयं प्रयास कर तकनीकी खामियों को दूर किया एवं वेतन भुगतान के आदेश जारी करवाए। कर्मचारियों ने भी इस आदेश पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रो. देवनानी का आभार व्यक्त किया है।