बाड़मेर। स्थानीय डाक बंगला में रविवार को आयोजित विकलांग षिक्षा एवं कल्याण संस्थान, बाड़मेर बैठक में षिक्षित विषेषयोग्यजनों की बेरोजगारी पर चिन्ता व्यक्त करते हुए विषेषयोग्यजनों को विषेष भर्ती अभियान चलाकर रोजगार प्रदान करने की मांग की गई। संरक्षक नरसिंगाराम जीनगर ने बताया कि विषेषयोग्यजनों को पात्रता अनुसार कौषल विकास प्रषिक्षण देकर रोजगार प्रदान किया जा सकता है। ओमप्रकाष विष्नोई ने रोजगार के अभाव में विषेष योग्यजनों की अभावग्रस्त जिदंगी की बात कही। केषाराम डूडी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार ऋण के द्वारा रोजगार प्रदान करने का तरीका बताया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मिसरसिहं भाटी ने विभिन्न प्रकार की रोजगार की संभावनाओं और उनकी कार्याविधि बताई। बैठक में गुड़ामालानी से दिलीप कुमार नोख, सेड़वा से नागजीराम, बायतु से रावल सैन, बालोतरा से तुलछाराम, बाली विष्नोई, अमीन खां, जोराराम, जसदान, बालाराम गौड़, पप्पु कंवर, किरण जीनगर, मंजू चौधरी आदि कई विषेषयोग्यजनों ने भाग लिया।
कलाराम विष्नोई
सचिव
विकलांग षिक्षा एवं कल्याण संस्थान, बाड़मेर