जयपुर, 11 मार्च। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री जेसी महान्ति की अध्यक्षता में शुक्रवार को भूजल विभाग एवं विष्व बैंक के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया।
झालाना स्थित परिसर में हुई कार्यशाला में विश्व बैंक के श्री आविद खलील के नेतृत्व में 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उपस्थित रहा। कार्यषाला का उद्घाटन श्री महान्ति ने आयोजन के उद्देष्यों पर प्रकाष डालते हुए किया। श्री आविद ने कहा कि ’नेषनल ग्राउंड वाटर इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम’ के अन्तर्गत भारत के पांच राज्यों क्रमषः राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक एवं महाराष्ट्र में भूजल प्रबंधन एवं वर्षा जल के कृ़ित्रम पुनर्भरण के लिए आगामी पांच वर्षों में 6 हजार करोड़ रुपए की सहायता की जाएगी।
कार्यशाला में यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के वैज्ञानिकों द्वारा भूजल प्रबंधन के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में प्रजेन्टेषन दिया गया। विष्व बैंक की डॉ. स्मिता मिश्रा ने भी भूजल से संबंधित विषयांे पर अपना प्रजेन्टेषन दिया। साथ ही यूनिसेफ, केंद्रीय भूमि जल बोर्ड, आरएसीपी, वॉटरषेड, जलसंसाधन आदि विभागों ने भी पावर पॉइन्ट प्रजेन्टेषन प्रस्तुत किया।
विभाग के सचिव श्री सुबीर कुमार ने वर्तमान में राजस्थान राज्य का भूजल परिदृष्य व भूजल प्रबंधन को पावर पाइन्ट प्रजेन्टेषन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कार्यषाला में राज्य के कृषि, जनस्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग, वाटर शेड, जलसंसाधन, केन्द्रीय भूमिजल बोर्ड, आर.ए.सी.पी. के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यषाला में आए हुए प्रतिनिधियों का स्वागत मुख्य अभियंता, भूजल विभाग श्री सूरजभान सिंह ने किया। सचिव ने विष्व बैंक के प्रतिनिधि मंडल व विभिन्न विभागों से आए वैज्ञानिक, इंजीनियर व षिक्षाविद्ों का भूजल प्रबंधन के लिए कार्यों को कार्यषाला में प्रस्तुतीकरण के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री बी.के.माहेष्वरी, अधीक्षण भूजल वैज्ञानिक एवं डा. विनय भारद्वाज, वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक द्वारा किया गया।
विश्व बैंक के प्रतिनिधि मंडल ने दिया जलदाय मंत्री के समक्ष प्रजेंटेशन
जयपुर, 11 मार्च। जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी से शुक्रवार को विश्व बैंक के प्रतिनिधि दल ने मुलाकात की और बेहतर भूजल पुनर्भरण तकनीक एवं प्रबंधन के संबंध में एक प्रजेंटेशन भी दिया।
शासन सचिवालय में हुई इस मुलाकात में वर्ल्ड बैंक प्रतिनिधि मंडल के यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे के कंसल्टेंट श्री आबिद खलील ने जलदाय मंत्री को ग्राउंड वाटर इंप्रूवमेंट प्रोग्राम के बारे में बताया। उन्होंने अमरीका में किए जा रहे भूजल मैनेजमेंट के बारे में विस्तार से चर्चा की। जलदाय मंत्री ने कहा कि इन विशेषज्ञों की तकनीकी सलाह से राजस्थान में विशेषतया शहरी क्षेत्रों में प्राथमिकता से भूजल प्रबंधन किया जा सकता है।
बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री जेसी मोहान्ति सहित कई वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।