‘वैलिएन्ट -2016’ के अन्तिम दिन विभिन्न तकनीकी प्रतियोगिताएं

DSC_8739DSC_8749DSC_8733अजमेर। राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में दो दिवसीय टेक-फैस्ट ‘‘वैलिएन्ट -2016’’ 10-11 मार्च 2016 को ‘‘आई.एस.टी.ई. स्टूडेन्ट चैप्टर’’ के अन्तर्गत आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम के अन्तिम दिन विभिन्न तकनीकी प्रतियोगिताएँ कमाण्ड षेफ, इवोल्व-एण्ड-प्ले, मेक-षॉक, किक-द-ट्रबल, बोटाइज मैराथॉन, ब्रेन एस्केप, इन्टैरोफोबिया, ब्यू बैटल आयोजित हुई।
इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ ष्याम सुन्दर षर्मा, सहायक व्याख्याता श्री जय गोपाल गुप्ता एवं श्री सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने 11 मार्च 2016 को विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित करके कार्यक्रम का समापन किया । इस दो दिवसीय कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ अजय सिंह जेठू ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमो के आयोजन से विद्यार्थियों का तकनीकी क्षेत्र में रूझान काफी बढेगा एवं छात्र-छात्राओं को अन्य नयी तकनीकी सीखने को मिलेगी। स्टूडेन्ट चैप्टर की चेयर पर्सन सुश्री सुरम्या षर्मा ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।

error: Content is protected !!