विष्व बैंक के दल ने राजसंमद में किया जल स्वावलम्बन कार्यों का अवलोकन

0207जयपुर, 13 मार्च। जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी के नेतृत्व में विश्व बैंक के प्रतिनिधि दल ने रविवार को राजसमंद शहर सहित भावा एवं आसपास के क्षेत्रों में जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यों का अवलोकन किया और जनसहभागिता से हो रहे कार्यांे को वर्षाजल के अधिकतम उपयोग के लिए बेहतर बताया।
जलदाय मंत्री ने भावा में विष्व बैंक के सदस्यों को अभियान की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत पूरे राजस्थान में हो रहे जल संरक्षण के समयबद्ध कार्यक्रम को प्रधानमंत्री ने भी सराहा है।
विश्व बैंक के प्रतिनिधि दल का नेतृत्व कर रहे श्री आविद खलील राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जल स्रोतों के हो रहे जीर्णोद्धार के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कम वर्षा वाले राजस्थान में पानी की बूंद-बूंद बचाने जन भागीदारी से हो रहे कार्य सराहनीय है और पूरा होने के बाद ग्रामवासियों को इसका लाभ मिलेगा।

error: Content is protected !!