अजमेर, 14 मार्च। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में राजस्थान दिवस को समारोह पूर्वक बनाने के लिए मंगलवार 15 मार्च को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार इस वर्ष राजस्थान दिवस समारोह 25 मार्च से 30 मार्च तक एक बड़े त्यौहार के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन से जुड़ी हुई व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए यह बैठक आयोजित की जाएगी।