किशनगढ़ के आर.के.मार्बल संस्थान और पीरदान सिंह राठौड़ के बीच चल रहे विवाद का मामला अब राज्य विधानसभा में उठेगा। निर्देलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने विवाद को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि आर.के.मार्बल के मालिकों ने पीरदान सिंह के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया। पीरदान सिंह आर.के.मार्बल की ज्यादतियों की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहा है। अपनी मांग को लेकर राठौड़ और उसकी पत्नी कैलाश कंवर सौ दिनों से अनशन पर हैं, लेकिन उनकी कोईसुनवाई नहीं हो रही है। बेनीवाल ने कहा है कि इस मुद्दे पर शीघ्र ही बोलने की अनुमति दी जाए।
अनशन जारी:
दूसरी ओर राठौड़ दम्पत्ति का अनशन जारी है। राठौड़ कालेक्ट्रेट के फुटपाथ पर अनशन पर हैं। तो उनकी पत्नी की तबीयत खराब होने के बाद पुलिस ने जबरन अस्पताल में भर्ती करवाया है। कैलाश कंवर की हालत नाजुक होने के कारण उसे जेएलएन अस्पताल के आईसीयू वार्ड में रखा गया है।राठौड़ ने जिला प्रशासन को एक पत्र लिखकर धमकी दी है कि यदि सीबीआई की जांच की मांग नहीं मानी गई तो वह आत्महत्या कर लेगा।
एस.पी. मित्तल) (16-03-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511