मशाल दौड़ का आयोजन, युवाओं ने दिखाया दमखम

अजमेर, 17 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के तहत आज जिला स्तरीय मशाल दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक श्री अवनीश कुमार एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर मशाल दौड़ को रवाना किया। मशाल दौड़ कलेक्ट्रेट से रवाना होकर सावित्राी चैराहा, बजरंगढ़ चैराहा, आगरा गेट होते हुए अजमेर का किला स्थित संग्रहालय पर सम्पन्न हुई। मशाल दौड़ में अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी परमजीत सिंह, विभिन्न खेलों के खिलाड़ी, कोच श्री प्रवीण ओझा, श्री राम सिंह धाबाई सहित अन्य खिलाड़ी एवं विभिन्न वर्गों के व्यक्ति उपस्थित थे।

राजस्व अधिकारियों की बैठक 30 मार्च को
अजमेर, 17 मार्च। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में जिले के राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक 30 मार्च को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। इसमें जिले के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं समस्त जिलास स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे। अपरान्ह एक बजे से जिले के विकास अधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे।

राजस्थान दिवस समारोह के लिए कमेटी का गठन
अजमेर, 17 मार्च। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने राजस्थान दिवस समारोह को बड़े त्योैहार के रूप में आयोजित करने की व्यवस्थाओं की माॅनिटरिंग के लिए कमेटी का गठन किया है। कमेटी में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) को नोडल अधिकारी तथा पर्यटन विभाग के उपनिदेशक को अतिरिक्त नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कमेटी के सदस्य के रूप में नगर निगम आयुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण सचिव, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम, देवस्थान विभाग के सहायक निदेशक, जिला खेल अधिकारी तथा सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के उपनिदेशक को नियुक्त किया है। पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख शासन सचिव के निर्देशानुसार राजस्थान दिवस समारोह का बड़े त्यौहार के रूप में आयोजन 25 से 30 मार्च तक किया जाएगा।

error: Content is protected !!