हड़ताली सर्राफा व्यापारी कुछ संकल्प भी लें

vidisha samacharविदिषा-17 मार्च 2016/केन्द्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी अधिरोपित किए जाने के विरोध में सर्राफा व्यापारियों की लगातार 16 दिन की हड़ताल के बाद 17 वें दिन अन्य व्यापारियों ने भी अपनी दुकाने बंद रखकर उनका समर्थन किया है। उपभोक्ताओं की सहानुभूति सहित इस समग्र व्यापारी एकता का सम्मान करते हुए सर्राफा व्यापारियों को पुण्य अर्जन के रूप में कुछ त्याग भी करना चाहिए। वे प्रण करें कि आवष्यकता से अधिक खार का, खोट का मिलावटी माल नहीं बेचेंगे और प्रत्येक ग्राहक को पूर्ण गुणवत्ता की गारंटी का पक्का बिल देंगे। वे उचित से अधिक मुनाफा नहीं लेंगे। प्रतिज्ञा करें कि वे चोरी, लूट-डकैती का माल नहीं खरीदेंगे। जब देष को असहिष्णुता तथा राष्ट्रद्रोह की चुनौती हो तब सर्राफा व्यापारियों को सहिष्णुतापूर्ण राष्ट्रभक्ति प्रमाणित करने उपर्युक्त संकल्प सार्वजनिक रूप से लेने चाहिए।

टेलीफोन- (07592) 234603, 404141
मो.नं. – 088789-22139
E-Mail ID – jagdish_laljeesharma@yahoo.in

(जगदीष प्रसाद शर्मा)
सौम्या वस्त्रालय, श्री जगतधात्री माता मंदिर के सामने, झांकी वाली गली निकासा, विदिषा (म.प्र.) 464-001

error: Content is protected !!