डिफरेन्ट एगंल वर्कषोप का समापन कल

अजमेर 17 मार्च, 2016 मीनू स्कूल चाचियावास में आयोजित फोटा ग्राफी वर्कषोप ‘‘डिफरेन्ट एगंल’’ का कल प्रातः 10.30 बजे सुभाष उद्यान में समापन होगा।
संस्था के राकेष कुमार कौषिक ने बताया कि फोटो जनलिस्ट दीपक शर्मा के मार्गदर्षन में सात दिवसीय फोटो ग्राफी वर्कषोप का आयोजन किया गया। इस वर्कषोप में विषेष आवष्यकता वाले 8 बच्चों ने हिस्सा लिया और फोटोग्राफी से सम्बन्धित विभिन्न तकनीकों को सीखा और विभिन्न तरह के फोटोग्राफ खीचें। उन्होंने बताया कि वर्कषोप के अन्तिम दिन सुभाष उद्यान में बच्चे फोटोग्राफी करेंगे इसमे अजमेर के गणमान्य व्यक्ति एवं विभिन्न क्लबॉ के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे।
फोटो जनलिस्ट दीपक शर्मा ने बताया कि बच्चों द्वारा खीचे गये फोटोग्राफ का संकलन कर प्रदर्षनी भी आयोजित की जायेगी।

error: Content is protected !!