संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने ली राजस्थान दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक
अजमेर, 18 मार्च। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने कहा कि राजस्थान दिवस पर होने वाले विभिन्न आयोजन समयबद्ध एवं पूरी गरिमा के साथ आयोजित किए जाए। इन कार्यक्रमों में राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखायी देनी चाहिए। यह प्रदेश का सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसे राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया जाए।
संभागीय आयुक्त श्री मीना ने आज अपने कार्यालय में राजस्थान दिवस के तहत होने वाले विभिन्न आयोजनों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में परम्परागत खेलों का आयोजन किया जाए। यह खेल राजस्थानी संस्कृति एवं राजस्थान की मिट्टी में खेले जाने वाले खेल होने चाहिए। प्रत्येक जिला अपने यहां इन खेलों का आयोजन करे। इसके पश्चात संभाग स्तर पर अजमेर में इनकी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
इसी तरह सभी जिले अपने यहां मशाल दौड़ रन फाॅर राजस्थान का आयोजन करेंगे। इसके पश्चात मशाल दौड़ अजमेर में संभाग स्तर पर आयोजित की जाएगी। संभाग के चारों जिलांे में विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए विशेष तैयारियों के निर्देश दिए गए। श्री मीना ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी जिलों में राजस्थान दिवस आयोजन की तैयारियों में समन्वय स्थापित करें एवं इसे अच्छी तरह आयोजित कराना सुनिश्चित करें।
अधिकारियों को सांस्कृतिक संध्या, बैण्ड वादन, कला जत्था एवं लोक कला का प्रदर्शन आदि कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई। श्री मीना ने कहा कि पर्यटन विभाग धार्मिक स्थानों पर विशेष आयोजन कराना भी सुनिश्चित करें। सभी सरकारी भवनों पर विशेष रोशनी की जाएगी। अजमेर में 28 मार्च को संभाग स्तरीय मशाल रैली एवं खेलकूद तथा 27 मार्च को विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री कमल राम मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री राधेश्याम मीना, पर्यटन विभाग के श्री संजय जौहरी, सूचना जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा एवं खेल विभाग के श्री प्रवीण ओझा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
