आईपीएस चूनाराम जाट और डीएसपी राजेश मीणा ने 19 मार्च को एक छापामार कार्यवाही कर अजमेर के कवंडसपुरा बाजार में संचालित उर्मी इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान से क्राउन कंपनी के 21 नकली एलईडी जब्त किए हैं। पुलिस ने क्लॉक टावर थाने पर दुकान के मालिक मनीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आईपीएस चूनाराम ने बतया कि नकली एलईडी अजमेर में बिकने की शिकायत क्राउन कम्पनी ने ट्रेडमार्क एक्ट के अन्तर्गत की थी। कम्पनी का आरोप है कि अजमेर के अनेक टीवी एलईडी विक्रेता दिल्ली के चोर बाजार में खरीददारी करते हैं और फिर प्रतिष्ठित कम्पनियों के स्टीगर और नकली होलोग्राम चिपकाकर ऊंची कीमत पर बेच देते हैं। पुलिस की इस कार्यवाही से अजमेर के नकली सामान बेचने वालों में खलबली मच गई है।
(एस.पी. मित्तल) (19-03-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511
