शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने ब्यान जारी करके बताया कि स्टेशन रोड पर जाम से मुक्ति दिलाने के लिऐ सांसद सचिन पायलट के प्रयासों से एलीवेटेड रोड का प्रस्ताव 2013 में कांग्रेस सरकार के दौरान तैयार हुआ था और यह एलिवेटेड रोड स्टेशन रोड पर मार्टिंडल ब्रिज से लेकर क्लॉक टावर थाना, गांधी भवन, कचहरी रोड, इंडिया मोटर्स चैराहा होते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुराने दफ्तर सामने के निर्मित होना प्रस्तावित था जिस पर 200 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया था। अजमेर जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले केन्द्रीय राज्य मंत्री, राज्य सरकार के दो राज्य मंत्री, एक प्राधिकरण के अध्यक्ष व एक संसदीय सचिव व निगम के महापौर मिल कर भी केन्द्र व राज्य सरकार से अजमेर को कुछ विशेष नहीं दिलवा पा रहे और जो योजनाऐ कांग्रेस शासन में स्वीकृत हुई उनको राजनीतिक द्ववेष में निरस्त किया जा रहा है।
जैन ने आरोप लगाया कि भाजपानित राज्य सरकार ने राजनीतिक द्ववेष और अजमेर के कमजोर नेतृत्व की वजह से योजना के लिऐ 200 करोड़ उपलब्ध कराने में असमर्थता जता दी है इस लिऐ सरकार ने 2016-17 के बजट प्रस्तावों में भी इस पर कोई विचार नहीं किया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस शासन और सचिन पायलट के अजमेर से सांसद रहते हुऐ एडीए ने एलीवेटेड रोड के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा था और डीपीआर में 2013 की बीएसआर के आधार पर लागत तय की गई थी। जिसके मुताबिक करीब 200 करोड़ रुपए लागत प्रतावित थी।
उन्होने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार स्मार्ट सिटी के नाम पर केवल जनता के साथ धोखा कर रहीं है, क्योंकि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट ने अजमेर को स्लम फ्री सिटी बनाने के लिऐ 3000 करोड़ की योजना मंजूर करवाई थी यह योजना अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिऐ पर्याप्त थी जिसे वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया है।
उन्होने कहा कि यह अजमेर की जनता के साथ भाजपा का दुसरा धोका एवं वादा खिलाफी है पहले अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना दिखा कर निगम चुनावों में वोट बटोरे गऐ और अब अजमेर की जनता भाजपा के कमजोर मंत्रियों के भरोसे एलिवेटेड रोड का सपना देख रही थी जो सरकार द्वारा चकनाचूर कर दिया गया। जैन ने कहा कि एक तरफ एडीए खुद कंगाली का ढ़ोंग करके योजना से पल्ला झाड़ रही है और पृथ्वीराज नगर योजना मे 200 करोड़ की बेषकीमती भूमि निजी व्यवसाय के लिऐ 3.15 करोड़ में देने की तैयारी कर रही है और दुसरी तरफ 200 करोड़ की स्टेशन रोड पर एलिवेटेड रोड की योजना को फिजिबिलिटी भी नहीं बताना अजमेर की जनता के कुठाराघात है।
विजय जैन
9414002529
