आईटी के उपनिदेशक आशुतोष गौतम और अकाउंटेंट नागरमल शर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

apradh samachar28 मार्च को अजमेर के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित आईटी केन्द्र पर छापा मार कर एसीबी ने केन्द्र के उपनिदेशक आशुतोष गौतम और अकाउंटेंट नागरमल शर्मा को दस हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राममूर्ति ने बताया कि आईटी केन्द्रों पर लगे कम्प्यूटरों की फर्म को बकाया बिलों का भुगतान करवाने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी। पिछले कई दिनों से मोबाइल फोन को टेप किया जा रहा था। रिश्वत मांगने की पुष्टि होने के बाद ही 28 मार्च को गौतम व शर्मा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।
(एस.पी. मित्तल) (28-03-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

error: Content is protected !!