अजमेर, 28 मार्च। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीणा की अध्यक्षता में 804 वां उर्स 2016 के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक मंगलवार 29 मार्च को मध्यान्ह तीन बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री कमलराम मीणा ने बताया कि उर्स मेले की व्यवस्थाओं से संबंधित अधिकारी अपने विभाग द्वारा अब तक की गई कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट सहित बैठक में उपस्थित होंगे।