जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत अजमेर जिले को लगभग 40 करोड़ की राशि व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के प्रोत्साहन के लिए प्राप्त हुई है। इस राशि को पंचायत समितियों को स्थानान्तरित किया जाएगा जिसे पात्रा व्यक्तियों के खाते में सीधा जमा करवाया जाएगा। इस राशि मे से भिनाय को लगभग 6 करोड़, सरवाड़, पीसांगन, मसूदा, जवाजा एवं किशनगढ़ को लगभग 5-5 करोड़ केकड़ी तथा श्रीनगर को लगभग 4-4 करोड़ की राशि आवंटित किया जाना प्रस्तावित है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री राधेश्याम मीना, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी, संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त श्री सुधीर ब्रोका सहित जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी उपस्थित थे।