मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान : जिले में मिल रहा जनसहयोग

beawar samacharब्यावर, 30 मार्च। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत प्रदेश को जल स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से चयनित 3529 गांवों में जलसंग्रहण संबंधी कार्य जनसहयोग से किये जा रहे हैं। इसी क्रम में अजमेर जिले में भी अभियान को अपार जनसहयोग मिल रहा है, जवाजा पंचायत समिति की आठ ग्राम पंचायतों के 27 गांव भी इसमें शामिल हैं।
जिला कलक्टर डाॅ.आरूषी मलिक के अनुसार मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जिले में मानवीय श्रम, मशीनरी एवं आर्थिक सहायता के लिए उत्साह से जनसहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि सांवर में खनन एसोसिएशन द्वारा 7 लाख रूपये का चैक दिया गया है, इसी प्रकार एल एण्ड टी कम्पनी द्वारा जवाजा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत ब्यावरखास में 75 लाख रूपये की लागत से डगआउट संकन पौण्ड का कार्य करवाया जा रहा है। इस प्रकार जिले के 60 गांवों में 2.67 करोड़ रूपये की लागत के 84 कार्य इस अभियान के तहत ज़ारी हैं, उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत अजमेर जिले के 43 ग्रामपंचायतों के 108 गांव को शामिल किया गया है, जिसमें जवाजा पंचायत समिति के 27 गांव भी सम्मिलित हैं। इस अभियान को ग्रामवासियों का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है, साथ ही हाडीरानी बटालियन व सीआरपीएफ की 11वीं बटालियन द्वारा भी श्रमदान कर सहयोग किया गया है। –00–
विभागीय समीक्षा बैठक 4 अप्रैल को
ब्यावर, 30 मार्च। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक उपखण्ड अधिकारी कार्यालय सभागार में आगामी 4 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे आयोजित होगी, बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी विभागीय प्रगति रिपोर्ट के साथ मौजूद रहेंगे। –00–
राजकीय चिकित्सालय के समय में परिवर्तन एक अप्रैल से
ब्यावर, 30 मार्च। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर में एक अप्रैल 2016 से 30 सितम्बर 2016 तक समय परिवर्तन किया जाएगा, जिसके तहत प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक एवं सायं 5 बजे से सायं 7 बजे तक चिकित्सालय का समय रहेगा। इसी प्रकार रविवार एवं राजपत्रित अवकाश के दिनों में प्रातः 9 से प्रातः 11 बजे तक का समय रहेगा। उक्त जानकारी प्रिन्सिपल मेडिकल आॅफिसर डाॅ. एम.के.जैन ने दी। –00–

शहरी जल वितरण व्यवस्था के तहत प्रथम सप्लाई समय मंे बदलाव
ब्यावर,30 मार्च। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा शहरी जल योजना ब्यावर में जल वितरण की प्रथम सप्लाई के समय में एक अप्रैल 2016 से परिवर्तन किया गया है।
सहायक अभियंता संजीव कुमार माथुर ने बताया कि ब्यावर शहर में जल वितरण व्यवस्था के तहत प्रथम सप्लाई का समय आगामी एक अप्रैल 2016 से 30 सितम्बर 2016 तक प्रातः 5.15 बजे किया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व प्रथम सप्लाई का समय प्रातः 6 बजे निर्धारित था। –00–
विज्ञापन होर्डिंग व कियोस्क एजेन्सी के मार्फत लगाये जाएंगे
ब्यावर, 30 मार्च। ब्यावर नगरपरिषद सीमा क्षेत्रा में विज्ञापन हेतु होर्डिंग व बिजली के खम्भों पर कियोस्क अधिकृत एजेन्सी के माध्यम से लगाने हेतु नगरपरिषद द्वारा निर्देश जारी किये गए हैं।
नगरपरिषद आयुक्त मुरारीलाल वर्मा के अनुसार नगरपरिषद सीमा क्षेत्रा में वित्तीय वर्ष 2016-17 में विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग्स व बिजली के खम्भों पर कियोस्क (छोटे बोर्ड) लगाने हेतु नियमानुसार नीलामी द्वारा ठेका स्वीकृत किया जा चुका है। अतः समस्त व्यवसायियों को सूचना देते हुए पाबन्द किया जाता है कि वे अपने विज्ञापन अधिकृत एजेन्सी के मार्फत ही लगाएं अन्यथा परिषद की जांच के उपरान्त संबंधित एजेन्सी की शिकायत प्राप्त होने पर अनाधिकृत विज्ञापनदाता व एजेन्सी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर सामान जप्त कर लिया जाएगा। –00–

error: Content is protected !!