अध्यापक संवर्ग की मांगों के संदर्भ में पदयात्रा की तैयारी बैठक

vidisha samacharविदिषा। 30 मार्च 2016/ प्रदेष के अध्यापक संवर्ग की विभिन्न माँगों के संदर्भ में पूर्व के आंदोलनों के तारतम्य में भावी आंदोलन को लेकर आजाद अध्यापक संघ मध्यप्रदेष के बेनर तले एक अति महत्वपूर्ण बैठक श्री जगदीषपुरी तीर्थधाम मानौरा में संपन्न हुई। आंदोलन के अंतर्गत विषाल पदयात्रा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पदयात्रा को लेकर सभी के विचार जाने गए और कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि पदयात्रा धरना स्थल विदिषा में एडीएम निवास के पास 17 अपै्रल को प्रातः 5 बजे यात्रा प्रारंभ की जाएगी। इसमें चार स्वागत स्थल रहेंगे, गुलाबगंज चौराहा, हिरनई, चक्कपाटनी तथा अटारीखेजड़ा और समापन स्थल श्री जगदीषपुरी मानौरा धाम होगा जहां प्रदेष के अध्यापक एकत्रित होकर भगवान को वस्त्रधारण, भोग, प्रसादी, झंडा चढ़ाकर एवं प्रसादी वितरण कर पदयात्रा का समापन करेंगे।
इस पदयात्रा में आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ प्रदेष के अन्य अध्यापक शामिल होंगे। इस बैठक में सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी ने अपने-अपने काम को सहर्ष स्वीकार किया। इस जिला स्तरीय बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना त्रिपाठी, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य-षेष नारायण सक्सेना, विदिषा जिलाध्यक्ष केषव रघुवंषी, जिला सचिव चंद्रभूषण किरार एवं क्षेत्रीय अध्यापक रामसहाय जैन, ज्ञानसिंह अहिरवार, गंगाराम रघुवंषी, मनोज लोधी, विक्रम सिंह चिढ़ार, भूपेन्द्र किरार, मनोज कुमार चिड़ार, महेन्द्र रघुवंषी, नरेन्द्र रघुवंषी, किषनलाल पटेल, संतोष उपाध्याय, भारतसिंह अहिरवार, विजय शर्मा, बाबूलाल अहिरवार, सतेन्द्र रघुवंषी, मोहरसिंह अहिरवार, समंदरसिंह अहिरवार, गोपालसिंह रघुवंषी, प्रीतमसिंह अहिरवार, कमलेष विष्वकर्मा आदि सम्मिलित हुए। आजाद अध्यापक संघ जिला विदिषा प्रदेष के सभी अध्यापक भाई-बहिनों से अपील करता है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
केषव रघुवंषी
जिलाध्यक्ष आजाद अध्यापक संघ जिला विदिषा

error: Content is protected !!