बाड़मेर में डॉ सोनी का ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका का आगाज़ हुआ महात्मा ईशरदास की पवन धरा भादरेश से
पहले चरण में दस हज़ार बच्चों को पहनाए जायेंगे जूते ग्रुप फॉर पीपुल्स आया आगे
बाड़मेर
राजस्थान के तत्कालीन जिला कलेक्टर और वर्तमान में झालावाड़ जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका का आगाज़ राजस्थान दिवस पर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने महात्मा ईशर दास की पावन धरा से पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्जवल के हाथो नंगे पाँव विकलांग बालक को जूते पहना कर किया ,राजकीय प्राथमिक विद्यालय भादरेश परिवारों के करीब डेढ़ सौ बालक बालिकाओं को जूते पहनाए गए , इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,अध्यक्ष भामाशाह अक्षयदान बारहट ,विशिष्ठ अतिथि अनिल सुखानी ,रमेश सिंह इंदा ,रमेश कड़वासरा ,कार्यक्रम अध्यक्ष जैसलमेर से आये समाजसेवी मनोहर पाबड़ा ,विशिष्ठ अतिथि महिला सदस्य सिनोफर अली ,देवेन्द्र परिहार उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य मिश्रीमल मौर्य ,सहित गाँव के कई लोग उपस्थित थे ,
डेढ़ सौ छात्रों को चरण पादुकाएं पहनाई गयी
भादरेश स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भादरेश में अध्ययनरत गरीब तबके छात्रों को जिनके पैरो में जूते नहीं थे को आज जूते खुशियां दी ,विद्यालय में अनुसूचित जाती जनजाति के अधिकांश छात्र छात्राए नंगे पाँव विद्यालय आते थे ,ग्रुप फॉर पीपुल्स ने राजस्थान दिवस के उपलक्ष में बाड़मेर जिले में चरण पादुका अभियान का आगाज़ पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्जवल के हाथो कराया ,
ग्रुप के धरातल कार्यो से गौरवनित महसूस- उज्जवल
चरण पादुका अभियान का आगाज़ करते हुए पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्जवल ने कहा की जालोर से शुरू हुई यह मार्मिक अभियान आज बाड़मेर में ग्रुप फॉर पीपुल्स की साहसिक टीम के कारण मूर्त रूप ले रही हैं ,उन्होंने कहा की यह काम भवन और निष्ठा से होता हैं ,समाज सेवा का तमगा लगन अलग हैं सेवा को धरातल पर करना अलग ,उन्होंने कहा की ग्रुप के कार्यो से मैं वाकई गौरवान्वित महसूस , युवाओं की सोच को सलाम ,उन्होंने ग्रुप का आभार जताते हुए कहा की इस पुनीत कार्य में हमारा पूरा सहयोग रहेगा।
विकलांग छात्र को पहना चरण पादुका पहनाई
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम प्रकश उज्जवल में विकलांग छात्र सुरेश कुमार को अपना सफा और माल पहना पहली चरण पादुका उसे पहनाई ,छात्र गदगद हो गया ,ग्रुप सदस्यों और ग्रामीणों ने मिलकर करीब डेढ़ सौ छात्र छात्रों को चरण पादकाे अपने हाथो से पहनाई।
एक दिन में चालीस नामांकन बढे
चरण पादुका अभियान के आगाज़ के साथ इस विद्यालय में चालीस नए नामांकन आज ही किये गए ,विद्यालय मुख्य अध्यापिका जया ने कहा की चरण पादुका अभियान से नंगे पांवों को जूते मिलने के साथ विद्यालयों में यक़ीनन नामांकन भी बढ़ेगा , शिक्षा के प्रति जागरूकता का आगाज़ होगा ,
ग्रामीणों ने सराहा
भद्रेश और आसपास के काफी ग्रामीण चरण पादुका अभियान में शिरकत करने पहुंचे ,नंगे पांवों में जूते पहनाते देख ग्रामीणों की आँखों में आंसू आ गए ,अभिभावक हमिरनाथ जोगी ने बताया की उनका परिवार मांग के रोटी लात हैं और अपने परिवार का गुजर बसर करता हैं ,बच्चों को मुस्किल से पढ़ने भेजते हैं ,घर से बिना चप्पलो के आते थे सर्दी हो या गर्मी ,आज बच्चों ने पहली बार बूट पहने हैं ,बहुत ख़ुशी हुई।
प्रथम चरण में दस हज़ार नंगे पांवों में होगी चरण पादुकाएं
ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भर्ती ने बताया की ग्रुप फॉर पीपुल्स दानदाताओं के सहयोग से प्रथम चरण में दस हजार नंगे पाँव छात्र छात्रों को चरण पहननएगा ,इसके लिए जिले में सघन अभियान चलेगा ,उन्होंने कहा कोई भी दानदाता इसमें सहयोग कर सकता हैं
ये थे उपस्थित
चरण पादुका अभियान के आगाज़ कार्यक्रम में ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर के देवेन्द्र परिहार , ,नविन वाधवानी सहित बाबू भाई शेख ,ललित छाजेड़ ,छोटू सिंह पंवार ,दिलीप सिंह गोगादेव ,करणीदान बारहट ,संजय जैन ,वीराराम ,फत्तूराम ,जयपाल दान ,मगराम कुम्हार ,राणाराम कुम्हार ,शोभाराम मेघवाल ,मदनदान विद्यालय प्रभारी दिलीप कुमार बारहठ जया कुमारी ,सरिता कुमारी ,सिंपल कुमारी ,यशवंत श्रृंगी ,सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे।
आदरजोग चंदन सा ,
आपके प्रयासों के लिए साधुवाद !!
नंगे पाँव से मुक्ति दिलाने में आपका क़दम अन्य साथियों को भी प्रेरित करेगा । मैं सरकारी विद्यालय में पढ़ा हूँ और जालोर में चरण पादुका अभियान के दौरान मासूम बच्चों को चरण पादुका देते वक़्त यही लगा कि सरकारी विद्यालय के किसी जितेंद्र को आज जूते मिल गए हैं ।
आप जैसे संवेदनशील इंसानों की मदद से जालोर में लगभग तीस हजार बच्चों को नंगे पाँवों से मुक्ति दिलाने से प्रयास किया गया था । झालावाड़ में भी प्रयास रहेगा कि लगभग पैंतीस हज़ार बच्चों को आज़ादी दिवस के दिन तक नंगे पाँवों से मुक्ति दिलाई जाए ।
पंद्रह अगस्त को ‘नंगे पाँवों से मुक्ति
का दिन ‘ के रूप में मनाएँगे ।
हम सब के प्रयासों से जब किसी मासूम के चेहरे पर मुस्कान आती है तो लगता है कि जीवन को सार्थकता मिली है ।
आपको पता ही है कि इस संदर्भ में विभागीय आदेश भी निकाले गए हैं ।
ग़मों की आँच पर आँसू उबालकर तो देखिए ,
खिल जाएँगे रंग, किसी पर डालकर तो देखिए ,
हो जाएगी काम यक़ीनन, आपकी भी कोई चुभन,
किसी के पाँव से एक काँटा निकालकर तो देखिए !!
एक बार फिर से आपका कोटिश: आभार ।
Warm Regards,
Dr. Jitendra Kumar Soni , IAS
District collector and District Magistrate ,
Jhalawar ( Rajasthan ) 326001
बेहतरीन पहल । बदलाव की बयार ऐसी कोशिशों से ही आनी हैं। आईएएस श्री जितेन्द्र ने जिस अभियान का आगाज़ किया हैं वो तारीफ़-ए-क़ाबिल हैं। मैं तन मन धन से उनके इस अभियान में साथ निभाने की सोच रखता हैं।
शुक्रिया
दुर्गसिंह राजपुरोहित
जिला प्रभारी
न्यूज़ नेशन , इंडिया न्यूज़
फर्स्ट इंडिया न्यूज़, न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया
ANI न्यूज़ एजेंसी
पंजाब केसरी और राजस्थान खोज खबर
बाड़मेर
#09928692444