भगत बरी, फिर से कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं

naren shahani 9अजमेर नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष नरेन शहाणी भगत को भ्रष्टाचार के मामले में बरी कर दिया गया है। इसी के साथ उनके फिर से कांग्रेस में शामिल होने की संभावना बताई जा रही है। असल में पिछले विधानसभा चुनाव में उनकी प्रबल दावेदारी के बावजूद कांग्रेस का टिकट इसलिए नहीं मिला, क्योंकि उन पर भ्रष्टाचार का मामला चल रहा था। बाद में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। हालांकि भाजपा में शामिल नहीं हुए, कदाचित यह सोच कर कि मामले से बाहर निकलने के बाद फिर से कांग्रेस टिकट की दावेदारी करेंगे। बताया जा रहा है कि बरी होने के बाद फिर से कांग्रेस में शामिल होने की जुगत बैठा रहे हैं। जाहिर तौर पर वे आगामी विधानसभा चुनाव में अजमेर उत्तर से कांग्रेस के बैनर तले चुनाव लडऩे का मानस रखते हैं।
अप्रैल फूल

error: Content is protected !!