बाड़मेर 01 अप्रैल 2016 / बाड़मेर गडरारोड़ की छात्रा डेल्टा मेघवाल जो बिकानेर में अध्ययनरत थी वहां छात्रावास में उसकी हत्या हो गई लेकिन प्रषासन द्वारा अभी तक सारे आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है करनी सेना बाड़मेर ने 36 कौम के नेतृत्व में कलेक्टेªट को ज्ञापन देकर मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो ज्ञापन के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए करनी सेना जिलाध्यक्ष प्रवीणसिंह आगोर ने कहा कि पिडि़त छात्रा दलित समुदाय से संबंध रखती थी इस छात्रा के परिवार की आर्थिक हालात भी इतनी अच्छी नहीं है इसलिए राज्य सरकार द्वारा परिवार के किसी सदस्य को नौकरी दी जाये और समुचित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए आज सैकड़ों की संख्या में करनी सैनिक उपस्थित रहे, जिला महामंत्री हाकमंिसह बांदरा, चैहटन प्रभारी छुगसिहं दुदवा, भोमंिसह बलाई, जालमंिसह जालीपा, ओम सोनी, हीरदान चारण, मोहनसिंह उण्डखा, रेवन्तसिंह खारिया, गिरधरसिंह राव, भूरसिह उण्डखा, रतनंिसह मगरा, मलसिंह मगरा, मुल्तानसिंह महाबार, हठेसिंह हाथमा, अनिल सोनी, राणसिंह मारूड़ी सहित करणी सैनिक उपस्थित रहे।
प्रवीणसिंह आगौर
जिलाध्यक्ष
करणी सेना, बाड़मेर
मो. 9982051999