चेण्टीचण्ड महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए किया जनसम्पर्क

सलाद, बिन्दी, रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Jhulelal 120बाड़मेर। स्थानीय पूज्य भगवान झूलेलाल मंदिर स्टेषन रोड़ में पूज्य ंिसंधि पंचायत व पूज्य लाल साहब मंदिर द्वारा चेण्टीचण्ड महोत्सव धूम धाम से मनाने के लिए किया जनसम्पर्क तेज, मंदिर बाबा गुलाबचंद अध्यक्ष पवन राजवानी, के नेतृत्व में किया जनसम्पर्क। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि इस अवसर पर सिंधि समाज के प्रत्येक दुकान पर भगवान झूलेलाल का नववर्ष कलण्डर फोल्डर, मूर्ति देकर आह्वान किया। भगवान झूलेलाल का महोत्सव में 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपील की। इस अवसर पर मंदिर मंत्री भगवानदास ठारवानी, मंदिर संयोजक नारायणदास कटारी, कोषाध्यक्ष दिलिप बादलानी, सुनिल सेवकानी, विजय लालवानी, कुणाल केवलाणी, निहालचंद मेघाणी, कारूमल खुबचंदाणी, जीतू कोजवाणी, गिरधारीलाल मोतयाणी, सुरेन्द्र गंगवानी,ललित मामनाणी बड़ी तादाद में युवा वर्ग जन सम्पर्क में भागीदारी निभाई। शाम 5 बजे झूलेलाल मंदिर में झूलेलाल महिला सेवा समिति द्वारा सलाद सजावट, बिन्दी ऐ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सलाद प्रतियोगिता में प्रथम नीतू राजवाणी, द्वितीय नीलम खीयाणी एवं तृतीय पूनम खीयाणी रही। व इस आयोजन में देवी मेघाणी, लीला कटारी, वर्षा बादलानी, साक्षी बादलानी, दिव्या कटारी, महक गंगवानी आदि ने भाग लिया। बिन्दी प्रतियोगिता में प्रथम भारती बादलानी, द्वितीय साक्षी बादलानी, तृतीय ज्योति वाधवानी, को पुरस्कार देकर नवाजा गया। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि 2 अप्रैल को कुर्सी जी रांद, मेहंदी प्रतियोगिता, झूलेलाल जी जीवनी ते भाषण प्रतियोगिता शाम 5 बजे होगा। 2 अप्रैल को झूलेलाल महिला सेवा समिति द्वारा समिति के अध्यक्ष निर्मला सुखपालानी के नेतृत्व में घर-घर पीले चावल बांटकर झूलेलाल जन्मोत्सव को धूम-धाम से ऐतिहासिक मनाने के लिए जनसम्पर्क किया जायेगा। मंदिर उपाध्यक्ष गोविन्द लालवानी ने जानकारी दी कि चेण्टीचण्ड महोत्सव के उपलक्ष में पुरे शहर को रंग-बिरंगी लाईटे, फरिये, पताकाएं, झण्डे, बेनर, कट आउट, लगाये जायेगें।

भगवानदास आसवानी
मंदिर प्रवक्ता
मो. 9414269185

error: Content is protected !!