दो ट्रेलर में भिड़न्त एक घायल

accidentदौराई. बीती रात ग्राम ब्रिक्चीयावास के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर आमने सामने से आ रहे दो ट्रेलर आपस में भिड़ गए। जिसमें एक ट्रेलर का चालक बुरी तरह से गाड़ी में फंस कर घायल हो गया। भिडन्त इतनी खतरनाक थी कि दोनों ट्रेलर में आग लग गई। आवास सुन कर आसपास से ग्रामवासी मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल से लगभग 600 मीटर की दूरी पर बने टोल नाके के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों तत्परता दिखाते हुए घायल चालक बहादुर खान को 108 की मदद से नसीराबाद स्थित चिकित्सालय पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने उसे अजमेर रेफर कर दिया। देखते ही देखते ट्रेलर के टायर व डीजल टैंक से आग की लपटे आसमान छू गई। मौके पर पहुंची मांगलियावास थाना पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर जांच शुरु कर दी है।

तीन माह से नहीं हो रही है बैठकें
दौराई. पंचायत समिति सरवाड़ की ग्राम पंचायत सांपला में तीन माह से पंचायत की बैठके नहीं होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले के विरोध में उपसरपंच सहित सभी वार्डपंचों ने प्रधान किशनलाल बैरवा सहित विकास अधिकारी रामानन्द चतुर्वेदी को लिखित में शिकायत दी। लेकिन मामला सिफर रहा। उपसरपंच अर्जुन सिंह ने बताया कि स्थानीय सरपंच गोपाल चौधरी व ग्राम सेवक रमेश गुर्जर की मिली भगत के चलते तीन माह से पंचायत में कोई भी बैठक नहीं हो रही है। बैठक की बात करने पर सरपंच व ग्रामसेवक वार्डपंचों से अभद्र व्यवहार करते है। उपसरपंच ने आरोप लगाते हुए बताया कि सरपंच गोपाल चौधरी ने सभी वार्डपंचों को तीन माह पूर्व हुई बैठक में औपचारिकता के आधार पर हस्ताक्षर के लिए रजिस्टर आगे कर दिया। और कहा कि हर माह कि 5 व बीस तारिख को हस्ताक्षर कर दिया करो। बैठक नहीं होने का कारण पूछने पर सरपंच गोपाल चाैधरी वार्डपंचों पर भड़क गया। चौधरी ने कहा कि जिसे हस्ताक्षर करने है करे, जिसे नहीं करने है वो ग्राम पंचायत में नहीं आए। मामले की शिकायत विकास अधिकारी को करने पर विकास अधिकारी ने भी वार्डपंचों को गैरजिम्मेदाराना जवाब देते हुए कहा कि बैठक से कुछ नहीं होता है। वहीं ग्राम सेवक रमेश गुर्जर का कहना है कि गत माह की दो बैठक नहीं हो पाई थी। इसके अलावा सभी बैठक नियमानुसार हो हुई है। मामले से वार्डपंचों में खासा रोष है। वार्डपंचों ने बताया कि वे जल्द ही इसकी शिकायत जिला प्रमुख वंदना नोगिया व जिला कलक्टर आरुषी मलिक से करेंगे।

error: Content is protected !!