पशुओं में फैला रोग

falsund newsफलसूंड (जी. जोधा) क्षेत्र के राजमथाई व आसपास के क्षेत्र में गायों में एक विशेष प्रकार की बीमारी फैलने से कई गायें काल का ग्रास हो गई |
मिली जानकारी के अनुसार राजमथाई के सुभाष नगर, हरियासर व आसपास के क्षेत्र में इन दिनों गायें में एक विशेष प्रकार की बीमारी फैला हुई है जिससे कई गाय बछड़ों की मौत हो चुकी है |ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ राजमथाई में पशु चिकित्सक का पद रिक्त होने से पशुओं का समय पर इलाज करवाना मुश्किल हो रहा है |समय पर चिकित्सा नहीं मिलने से कई पशु काल के ग्रास हो रहे हैं |
ग्रामीणों ने बताया कि भीमसिंह के चार बछड़े, लखसिंह,तेजसिंह व घेवरसिंह के भी एक एक गाय मर चुकी है तथा कई पशु आज भी बीमार है |

error: Content is protected !!