चेण्टीचण्ड महोत्सव के उपलक्ष में सिंधी समाज की महिलाओं का जोरदार उत्साह

मेहंदी, म्यूजिकल चेयर, झूलेलाल पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
Jhulelal 120बाड़मेर। स्थानीय पूज्य भगवान झूलेलाल मंदिर स्टेषन रोड़ में पूज्य ंिसंधि पंचायत व पूज्य लाल साहब मंदिर द्वारा चेण्टीचण्ड महोत्सव के उपलक्ष में सिंधि समाज की महिलाओं का मेहंदी, म्यूजिकल चेयर, झूलेलाल भगवान पर भाषण प्रतियोगिता पर आयोजन हुआ। यह आयोजन मंदिर बाबा गुलाबचंद अध्यक्ष पवन राजवानी, के नेतृत्व में किया गया। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम सुनिता परनामी, द्वितीय वर्षा बादलानी, तृतीय पिंकी सयानी, सिनियर में प्रथम रेणू कटारी, द्वितीय कविता मेघानी, तृतीय लवीना बादलानी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। म्यूजिकल चेयर खुषबु सयानी, वर्षा सोनी, विनिता परमार, रेणू कृपलानी, वर्षा बादलानी, खुषी बादलानी, निकिता ईष्वानी, मुस्कान लालवानी, नीतू राजवानी, सोनिया लालवानी, पूनम खियानी, कविता मेघानी, पूजा गंगवानी आदि ने भाग लिया। इस अवसर पर पूज्य लाल साहब का मंदिर महिलाओं से खचाखच भरा हुआ था। मंदिर मंत्री भगवानदास ठारवानी ने जानकारी दी की तीन अप्रैल को रस्साकस्सी प्रतियोगिता, विचित्र वेषभूषा प्रतियोगिता का आयोजन शाम 5 बजे होगा। झूलेलाल महिला सेवा समिति द्वारा सिंधी समाज के मौहल्लों में घर-घर जनसम्पर्क तेज किया व आह्वान किया पूज्य झूलेलाल का 1066 वां जन्मोत्सव ऐतिहासिक मनाने के लिए तीन अप्रैल से 9 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों में बढ चढकर भाग लेें। मंदिर संयोजक नारायणदास कटारी ने बताया कि सभी कार्यक्रमों में सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा व प्रत्येक दिन भगवान झूलेलाल का भोग लगाकर वितरण किया जायेगा व अलग-अलग तरह के सिंधि व्यजंनों के स्टॉल लगाये जायेगें।

error: Content is protected !!