अजमेर, 3 अप्रेल । महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना 804 वें उर्स के अवसर पर हर वर्ष की भांति ख्वाजा की नगरी (पाक्षिक) समाचार पत्र इस वर्ष भी 04 अप्रेल झण्डारोहण के दिन 19 वां रंगीन उर्स विशेषांक का प्रकाशन करने जा रहा है। उर्स विशेषांक का विमोचन 04 अप्रेल की सांय 7.00 बजे आहता-ए-नूर दरगाह शरीफ में जिला पुलिस अधीक्षक डा. नीतिन दीप बलग्गन द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र कुरआन से की जायेगी। नात-मनकबत के नजराने पेश किये जायेंगे। ख्वाजा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला जायेगा।
(एस. एफ. हसन चिश्ती)
प्रकाशक एवं सम्पादक
मो. 9414496884