ब्यावर, 5 अप्रैल। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पात्रा परिवारों को समुचित लाभ दिलवाने व आमजन को योजना के बारे में जागरूक करने हेतु निर्देश ज़ारी किये गए हैं जिससे अधिक से अधिक पात्रा लोगों तक योजना का लाभ सुनिश्चित किया जा सके।
प्रमुख चिकित्साधिकारी डाॅ.एम.के.जैन ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में रोगियों को समुचित लाभ सुनिश्चित करवाने हेतु चिकित्सक, यूनिट प्रभारी अधिकारी, स्वास्थ्य मार्गदर्शक, नोडल अधिकारी आदि को निर्देश देते हुए आपसी समन्वय से अपेक्षित लक्ष्य प्राप्त करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजना के माध्यम से पात्रा परिवारों को कैशलेस चिकित्सा सुुविधाएं दी जा रही हैं, साथ ही सामान्य बीमारी के लिए 30 हजार एवं चिन्हित गम्भीर बीमारियों के लिए 3 लाख रूपये स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत आने वाले परिवारों को लाभ दिया जा रहा है। योजना के पात्रा व्यक्ति, स्वास्थ्य मार्गदर्शक के समक्ष राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड, राशनकार्ड, भामाशाह कार्ड प्रस्तुत कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यूनिट प्रभारी को रोगियों को ओपीडी व आईपीडी स्तर पर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना काउन्टर पर भिजवाने सुनिश्चित करना होगा एवं जो भर्ती रोगी योजना के लाभ से वंचित है उनसे भामाशाह कार्ड मंगवाकर बीएसबीवाई काउन्टर पर भिजवाना चाहिए। यदि रोगी का भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं होता है तो स्वास्थ्य मार्गदर्शक को टिकट पर अंकित करना होगा कि वह व्यक्ति योजना का लाभार्थी नहीं है जिसको यूनिट प्रभारी हस्ताक्षर कर प्रमाणित करेंगे।
श्री जैन ने निर्देश दिए कि नोडल अधिकारी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड, राशनकार्ड व भामाशाह कार्ड के डेमो बनाकर प्रत्येक स्वास्थ्य मार्गदर्शक को उपलब्ध करवाएंगे एवं स्वास्थ्य मार्गदर्शक उक्त डेमो को आउटडोर व वार्ड में दिखाकर रोगी से संबंधित आवश्यक दस्तावेज़ मंगवाने की कार्यवाही करंेगे। साथ ही उन्होंने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार-प्रसार हेतु फ्लेक्सी शीट बनवाकर चिकित्सालय के प्रत्येक वार्ड, चयनित आउटडोर एवं चिकित्सालय के समस्त द्वार पर लगवाने हेतु नर्सिंग अधीक्षक को निर्देशित भी किया है। –00-
सम्पर्क समाधान जनसुनवाई 7 अप्रैल को
ब्यावर, 5 अप्रैल। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई पंचायत समिति जवाजा के सभागार में 7 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से आयोजित होगी। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहेंगे।–00–
बकाया गृहकर एवं नगरीय विकास कर
निर्धारित तिथि से पूर्व जमा कराने पर छूट का लाभ
ब्यावर, 5 अप्रैल। राजस्थान सरकार द्वारा ज़ारी अधिसूचना के अनुसार वर्ष 2016 तक का बकाया नगरीय विकास कर 30 अप्रैल 2016 तक जमा कराने पर शास्ति में छूट दी गई है, साथ ही वर्ष 2016-17 का नगरीय विकास कर 30 जून 2016 तक जमा कराने वाले करदाताओं को 10 प्रतिशत की छूट भी प्रदान की गई है।
नगर परिषद सभापति श्रीमती बबीता चैहान व आयुक्त मुरारीलाल वर्मा ने ब्यावर नगर परिषद की सीमा क्षेत्रा में स्थित आवासीय 300 वर्गगज व इससे अधिक तथा व्यावसायिक 100 वर्गगज व इससे अधिक के सभी भू एवं भवन के स्वामियों व अधिभोगियों से अनुरोध किया है कि बकाया गृहकर एवं नगरीय विकास कर निर्धारित तिथि से पूर्व जमा करवाकर राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही छूट का लाभ प्राप्त करें। –00–
विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
ब्यावर, 5 अप्रैल। एवीवीएनएल द्वारा आवश्यक रखरखाव व मरम्मत के कार्य के कारण 11 के.वी. आशापुरा माताजी फीडर से संबंधित क्षेत्रों में बुधवार 6 अप्रैल को प्रातः 9 से दोपहर एक बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता सीएसडी द्वितीय नीरज गुप्ता के अनुसार विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण आशापुरा मंदिर, भाटी काॅलोनी, सैक्टर नं. 4, राठी हाॅस्पिटल, जवाहर भवन, मुक्तामिश्री के सामने, लोकाशाहनगर के बाहर चक्की के पास, सेन्टपाॅल स्कूल के पीछे, नानेश नगर, उगमराज मेहता वाला ट्रंासफार्मर, शास़्त्राीनगर, टेलीफोन काॅलोनी, पाश्र्वनाथ हाॅस्पिटल चैराहा आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।–00–
