जब तक डेल्टा को न्याय नहीं मिलेगा संघर्ष जारी रहेगा- बीवीएम

भारतीय विद्यार्थी मोर्चा का विषाल धरना प्रदर्षन एवं विषाल रैली
DSC_0040बाड़मेर 05 अप्रैल 2016 / भारतीय विद्यार्थी मोर्चा द्वारा बाड़मेर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्षन जनआक्रोष रैली का आयोजन डेल्टा प्रकरण को लेकर हुआ। डेल्टा मेघवाल को न्याय दिलाने भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के द्वारा अम्बेडकर सर्किल से कलेक्ट्रेट तक विषाल रैली का आयोजन हुआ। रैली के बाद में कलेक्टेट के आगे विषाल सभा का आयोजन हुआ। बहुजन समाज की क्रान्तीकारी बहिन कुमारी डेल्टा को न्याय दिलाने हेतू भारतीय विद्यार्थी मोर्चा ने जांच सीबीआई से कराने की मांग की। पिडि़त परिवार के एक आदमी को सरकारी नौकरी एवं 25 लाख के मुआवजा की मांग की। धरना प्रदर्षन को सम्बोधित करते हुए बामसेफ के प्रदेषाध्यक्ष मघाराम हाथला ने कहा कि डेल्टा को न्याय दिलाने हेतू पुरे देष में आंदोलन चल रहा है। इस मुहिम को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे है।
बहुजन समाज पर हो रहे अत्याचार एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। समाज को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी। रईस अहमद मलिक ने कहा कि वसुन्धरा एक महिला मुख्यमंत्री है और उसके राज में महिलाएं भी सुरक्षित नहीं है कितने बड़े शर्म की बात है। उन्होनें कहा सरकार की नियत पिछड़ों की प्रति सही नहीं है। बीएमपी के प्रदेषाध्यक्ष मोतीराम मेणसा ने कहा कि अब बहुजन समाज का युवा जाग चुका है। अब हम अन्याय और अत्याचार सहन नहीं करेगें। डेल्टा मेघवाल को जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा। बीवीएम प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य जोगाराम मंगल ने कहा कि अगर समय रहते सरकार ने दोषीयों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की तो बीवीएम द्वारा पुरे राजस्थान में एक साथ धरना प्रदर्षन एवं रैलीयों का आयोजन होगा। प्रेमाराम भादू ने कहा कि 36 कौम डेल्टा के मामले में उनके परिवार के साथ खड़े है। जब तक न्याय नहीं मिलेगा संघर्ष जारी रहेगा। रघुवीरसिंह तामलोर ने कहा कि हमें एकजुट होकर डेल्टा को न्याय दिलाना होगा। सरकार ऐसे मामलों मे सख्त कार्यवाही करें। धरना प्रदर्षन को मुकेष बोध, थानाराम लोहिया, सुरेगा कागा उपाध्यक्ष छात्रसंघ, छगन मेघवाल पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, बीआर अम्बेडकर, भंवरलाल पुनावत, लोकेन्द्रसिंह गोरडि़या ने भी सम्बोधित किया। रैली के दौरान छात्रों ने डेल्टा को न्याय दो बा्रहमणवाद से आजादी, वामन मेश्राम तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है। जातिवाद से आजादी, जुल्मी जब जब जुल्म करेगा सता के गलियारों से चप्पा चप्पा गूंज उठेगा, जय भीम जय भीम के नारो से, वसुन्धरा तेरी तानाषाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी, वसुन्धरा होष में आओ, बहुजनों पर अत्याचार बंद करो, जैसे जोषीले नारे भी लगाये, धरना प्रदर्षन में नरसाराम पंवार, अषोक जोगल, सुरेष जोगल, पुखराज वरण, छगन मेघवाल, कानाराम बारूपाल, प्रेमंिसह, सदाम हुसैन, विष्णु कागा, स्वरूप पंवार, पुराराम भाटीया, भोजाराम मंगल, विरचंद मंगल, कैलाष कागा, भैरूसिंह फुलवारिया, आटी सरपंच रणजीत कुमार जयपाल, सरपंच थानाराम मंगल मुरटाला गाला, कुलदीप बारूपाल, खेतेष कोचरा, रमेष बालाच, चैनाराम परिहार, शेखाराम ख्याला, वीरचंद मंगल, प्रेमप्रकाष चैहान, कृपाराम सहित हजारों छात्र एवं युवा मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया गया।

थानाराम लोहिया
जिलाध्यक्ष बाड़मेर
मो. 8824008988

error: Content is protected !!