खरीफ फसल बुवाई के लिए कृषक गोष्ठियों का आयोजन कल से

अजमेर, 06 अप्रेल। कृषकों को खरीफ फसल बुवाई से पूर्व कृषि विभाग के कार्यक्रमों की जानकारी एवं तैयारियों के लिए अजमेर जिले की 282 ग्राम पंचायतों में कृषक गोष्ठियों का आयोजन होगा। यह कृषक गोष्ठियां 7,21 एवं 28 अप्रेल को ग्राम पंचायत पर स्थित कृषि पर्यवेक्षक मुख्यालय या किसान सेवा केन्द्र पर आयोजित होंगी।
उप निदेशक कृषि श्री वी.के.शर्मा ने बताया कि इन कृषि गोष्ठियों में कृषि उत्पादकता वृद्धि के 21 मूलमंत्रा, परम्परागत कृषि विकास योजना, जैविक खेती, सिंचाईं जल के कुशल प्रबंधन, ड्रिप, फार्म पाॅण्ड, पाईप लाईन, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान, मृदा स्वास्थ्य, साॅयल हैल्थ कार्ड आदि सहित किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी।

error: Content is protected !!