अजमेर, 07 अप्रेल। प्रसिद्ध सूफी सन्त ख्वाजा हजरत मोईनुद्दीन चिश्ती के 804वें उर्स के अवसर पर अजमेर जिला प्रशासन द्वारा सूफियाना कलामों के आध्यात्मिक वातावरण के मध्य मजार पर चादर पेश की गई और सालाना उर्स की कामयाबी के लिए दुआ मांगी।
संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितीन दीप ब्लग्गन के नेतृत्व में गरीब नवाज की मजार पर चादर चढ़ाकर उपस्थित अधिकरियों ने गरीब नवाज के 804वें उर्स की कामयाबी के लिए दुआ मांगते हुए गरीब नवाज से उर्स में शामिल होने वाले सभी जायरीन की दुआ कबुल कर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे माकुल इंतजाम से उनको पूरी सहूलियत मिलने की प्रार्थना की।
खादिम मुक्कदस मोईनी ने प्रशासन की ओर से चादर चढ़वाई और समस्त अधिकारियों का इस्तकबाल किया। इस अवसर पर अंजुमन सैय्यद जादगान के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री कमल राम मीना, उर्स मेला मजिस्ट्रेट श्री राधेश्याम मीना, भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी श्री चुनाराम एवं तेजस्विनी, दरगाह कमेटी के सहायक नाजीम डाॅ. आदिल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवनीश कुमार एवं विभिन्न विभागों के समस्त अधिकारियों ने दरगाह के बुलन्द दरवाजे से प्रवेश कर गरीब नवाज की पवित्रा दरगाह में अकीदत के फुल चढ़ाए।
