13 अप्रेल को जयपुर के रामलीला मैदान पर दलित सम्मेलन

congress logoअजमेर 10 अप्रेल। राजस्थान में भाजपा के सत्तारूढ़ होने के बाद देष एवं प्रदेष में दलितों पर हो रही अत्याचार की घटनाओं में बेतहाषा हुई वृद्धि के विरोध में राजस्थान प्रदेष कांग्रेस द्वारा 13 अप्रेल को जयपुर के रामलीला मैदान पर एक विषाल दलित सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
शहर कांग्रेस कार्यालय के अनुसार दलित सम्मेलन में अजमेर जिले की भागीदारी के लिऐ संगठन की एक बैठक 10 अपेल को सुबह ग्यारह बजे बाबू मोहल्ला स्थित कांग्रेस कार्यालय में आहुत की गई है। बैठक की अध्यक्षता शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन की प्रदेषाध्यक्ष सचिन पायलट के निर्देषानुसार अजमेर शहर जिला कांग्रेस द्वारा पार्टी से जुड़े दलित नेताओं गत विधानसभा चुनावों में पार्टी प्रत्याषियों, पूर्व विधायकों, जिला कांग्रेस के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों, पार्षदों, ब्लॉक अध्यक्षा,ें एवं अग्रीम संगठनों की एक बैठक दिनांक 10 अप्रेल को पार्टी कार्यालय में आहुत की गई जिसमें सभी नेताओं को ज्यादा से ज्यादा दलित वर्ग के लोगों को लेकर रामलीला मैदान जयपुर में 13 अप्रेल को आयोजित होने वाले दलित सम्मेलन में शामिल होने हेतु आग्रह किया जिसे उपस्थित समस्त नेताओं ने स्वीकार करते हुऐ ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाने का अष्वासन दिया। बैठक मे सर्व सम्मति से निर्णय किया गया कि अजमेर शहर जिला कांग्रेस के नेतृत्व मे दलित सम्मेलन में शामिल होने 20 बड़ी बसों और लगभग 50 छोटे बड़े वाहनो से कांग्रेस कार्यकर्ता 13 अप्रेल को सुबह 8 बजे शहर के विभिन्न क्षेत्रों से जमा होकर स्थानीय डाक बंगले से सामुहिक रूप जयपुर के लिये रवाना होंगे।
बैठक में पूर्व मंत्री श्री ललित भाटी, पूर्व विधायक डा.राजकुमार जयपाल, वगर निगम के पूर्व मेयर श्री कमल बाकोलिया, ब्लॉक अध्यक्ष श्री विजय नागौरा, श्री आरिफ हुसैन, श्री अषोक बिंदल, श्री श्याम प्रजापति सेवादल के मुख्य संगठक श्री शैलेन्द्र अग्रवाल, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमति सबा खान, युवक कांग्रेस अध्यक्ष श्री लोकेष शर्मा, उपाध्यक्ष श्री प्रताप यादव, महासचिव श्री सुकेष कांकरिया, एस.सी.एस.टी. विभागाध्यक्ष श्री सत्यनारायण डिडवानियां, श्री सुनिल लारा, पार्षदगण सुनिल मोतियानी, सुनिल केन, शारदा पारिक, निर्मल बैरवाल, चंदन सिंह, श्रवण टोनी, गोपाल चौहान, गणेष चौहान, भरत धोलखेडि़या, चंद्रप्रकाष बोहरा, समीर शर्मा, द्रोपदी कोली, किर्ती हाड़ा, वेद चौधरी, उर्मिला नायक, मनोज बैरवा, कैलाष कौमल नेतागण शामिल हुऐ।

error: Content is protected !!