पूरा समाज संगठित होकर अपनी संस्कृति को बचाने का कार्य कर रहा है

झूलेलाल जयन्ती महोत्सव का 19वां दिन
105101102अजमेर, 10 अप्रेल। पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचंड महोत्सव के तहत मनाए जा रहे 22 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत 19वें दिन पूज्य आदर्श सिन्धी पंचायत द्वारा आयोजित बेहराणा सिन्धी पंचायतों के अध्यक्षों का सम्मान व सांस्कृतिक कार्यक्रम, बुजुर्गों का सम्मान, सिन्धी भाषा मान्यता दिवस पर गीत संगीत व महाआरती का आयोजन प्रेम प्रकाश आश्रम आदर्श नगर में आयोजित किया गयौ
जगदीश अभिचन्दानी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य मेहमान प्रेमप्रकाश आश्रम दिल्ली गेट के स्वामी ओम प्रकाश, चिŸिायोग संस्थान से स्वामी अनादि सरस्वती,दादा नारायणदास, प्रेम प्रकाश आश्रम, आदर्श नगर महिला व बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल, सिन्धी सैण्ट्रल महापंचायत के अध्यक्ष, नरेन साहनी भगत, सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी, उपमहापौर सम्पत सांखला के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
प्रेम प्रकाश आश्रम दिल्ली गेट के महंत सांई ओम प्रकाश ने कहा कि ईष्टदेव झूलेलाल के दिखाये रास्ते पर पूरा समाज संगठित होकर अपनी संस्कृति को बचाने का कार्य कर रहा है। इस अवसर पर चिŸिायोग योग संस्थान के स्वामी अनादि सरस्वती ने कहा कि हमारे बुजुर्गो ने विभाजन के समय जो परेशानियां देखी हैं, हमारी नई पीढी उन घटनाओं से प्रेरणा लेकर आगे चले।
महिला व बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि सिन्धु घाटी की सभ्यता व संस्कृति सबसे पुरानी है। छठी शताब्दी में सनातन धर्म व सीमा की रक्षा करने के लिए महाराजा दाहरसेन जैसे वीर पुरूष हुए हैं। ऐसे सभी परिवारों के बीच में अपने आपको पाकर धन्य महसूस करती हूँ और बड़ो के प्रति समाज द्वारा दिया यह सम्मान निश्चित रूप से बच्चों को संस्कारवान बनाएगा। उन्होने चेटीचण्ड, नवसंवत्सर, नवरात्रा व सिन्धी भाषा दिवस की शुभकामनाएँ सिन्धी भाषा में दी।

कार्यक्रम संयोजक लाल नाथानी ने बताया कि आदर्श नगर के तीन वरिष्ठ जनों का स्वागत किया गया, जिसमें श्रीमती कृष्णा अभिचन्दानी, गुरूबक्ष मीरानी, नारायाणदास भागचन्दानी। आदर्श नगर की ज्योति चान्दवानी, रोमा देवानी एण्ड ग्रुप ने अपनी प्रस्तुती दी। ममु भगत, धर्मदास एण्ड पार्टी द्वारा बहराणे में गीत छेज व महाआरती का आयोजन किया गया। स्वामी सर्वानन्द स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। चेटीचण्ड के अवसर पर नए पंचाग (टिप्पणा) का विमोचन किया गया। मंच संचालन अनिता शिवनानी व जगदीश अभिचन्दानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लाल नाथानी, दीपक गागनानी, महेश ईसरानी, महेश चोटरानी, विनिता गागानी, नरेश चेतन, शंकर लाल धनवानी, मनोज भम्भानी
भगवान कलवाणी, गिरधर तेजवाणी, हरि चन्दनाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, जगदीश अभिचंदाणी, राधाकिशन आहूजा, जी.डी वृदांणी, मुखी कन्हैयालाल, देवीदास दीवाना रमेश टिलवाणी प्रकाश जेठरा, उत्तम गुरबक्षानी पूर्व विधायक नवलराय बच्चाणी, हरीश झामनाणी आदि उपस्थित थे।
11 अप्रेल को होने वाले कार्यक्रम
संयोजक दीपक साधवानी ने बताया कि पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति, अजमेर के तत्त्वाधान में आयोजित चेटीचंड महोत्सव के बीसवें दिन 11 अप्रैल 2016 को स्वामी कॉम्पलेक्स के चतुर्थ तल पर सायं 7 बजे सिन्धी समाज महासमिति द्वारा आयोजित सिन्धी व्यंजन (ताम), सामूहिक लाड़ा, सिन्धी भाषा में एकल, सामूहिक नृत्य व गायन प्रतियोगिताएं रखी गई हैं, जिसमें युवा-युवतियों व बुजुर्गों के लिए अलग-अलग वर्ग रखे गए हैं। महामंत्री हरी चन्दनानी ने बताया कि जीतने वाले विजेताओं को समिति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

कंवल प्रकाश किशनानी
समन्वयक
मो. 9829070059

error: Content is protected !!